Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बर्फीले तूफान में फंसे सैकड़ों हाइकर्स की बची जान, माउंट एवरेस्ट से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए पर्वतारोही

बर्फीले तूफान में फंसे सैकड़ों हाइकर्स की बची जान, माउंट एवरेस्ट से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए पर्वतारोही

बर्फीले तूफान के कारण माउंट एवरेस्ट के चीन वाले हिस्से में लगभग 900 लोग फंस गए थे जिनमें सैकड़ों पर्वतारोही शामिल थे। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसके बाद अब सभी को बचाव टीमों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 08, 2025 10:44 am IST, Updated : Oct 08, 2025 10:44 am IST
Mount Everest Climbers Trapped- India TV Hindi
Image Source : AP Mount Everest Climbers Trapped

बीजिंग: माउंट एवरेस्ट के चीन वाले हिस्से में बीते सप्ताह के अंत में आए बर्फीले तूफान के कारण फंसे लगभग 900 पर्वतारोहियों, गाइड और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है। शनिवार रात इस इलाके में भयंकर तूफान आया था जिससे उन जगहों तक पहुंच बाधित हो गई थी जहां पर्वतारोही 4,900 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर तंबुओं में ठहरे हुए थे।

लगातार चलाया जा रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन

बर्फीले तूफान की वजह से कुल 580 पर्वतारोही (हाइकर) और 300 से अधिक गाइड, याक चरवाहे और अन्य कर्मचारी फंस गए थे। सरकारी मीडिया ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि लगभग 350 पर्वतारोही सोमवार दोपहर तक नीचे उतर आए और बाकी मंगलवार तक नीचे आ गए। पर्वतारोहियों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

Mount Everest Climbers Trapped

Image Source : AP
Mount Everest Climbers Trapped

हाइपोथर्मिया से पीड़ित थे कुछ पर्वतारोही

चीन की आधिकारिक ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने बताया कि कुछ पर्वतारोही कथित तौर पर ‘हाइपोथर्मिया’ (शरीर का खतरनाक ढंग से तापमान कम होना) से पीड़ित थे जिन्हें आवश्यक मदद मुहैया कराई गई। हालात को देखते हुए पर्वतारोहण से संबंधित सभी गतिविधियों को रोक दिया गया है और माउंट एवरेस्ट के दर्शनीय क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 

अक्तूबर में सेफ माना जाता है पर्वतारोहण

माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 8,849 मीटर से अधिक है। इसे चीन में माउंट कोमोलांगमा कहा जाता है। अक्टूबर का महीना एवरेस्ट और उसके आसपास के इलाकों में पर्वतारोहण के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है, जब तापमान सामान्य और आसमान साफ रहता है। लेकिन, इस वक्त यह पूरा क्षेत्र चरम मौसमी गतिविधियों का सामना कर रहा है। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

Diwali 2025: कैलिफोर्निया में दिवाली से पहले भारतीयों को मिला गिफ्ट, स्टेट हॉलिडे घोषित

चीन-रूस और ईरान तो ठीक, अब पाकिस्तान को आतंकियों से लग रहा है डर; TTP और BLA का किया जिक्र

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement