Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत ने दिखाया बड़ा दिल, मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद

भारत ने दिखाया बड़ा दिल, मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद

भारत ने मालदीव को बड़ी आर्थिक दी है। भारत से मालदीव को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद मिलेगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 12, 2025 11:30 IST, Updated : May 12, 2025 12:16 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R) मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (L)
Image Source : AP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R) मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (L)

India Financial Support Maldives: भारत ने मालदीव को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद की घोषणा की है। यह जानकारी मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उच्चायोग ने बताया कि भारत ने मालदीव सरकार के अनुरोध पर एक और वर्ष के लिए 5 करोड़ डॉलर (करीब 420 करोड़ रुपये) के ट्रेजरी बिल के रूप में मालदीव सरकार को बजट सहायता दी है। भारत के इस कदम से साफ है कि मौजूदा समय में भारत और मालदीव के बीच संबंध लगातार बेहतर हो रहे हैं।

मालदीव के विदेश मंत्री जताया आभार

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भारत के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल के रोलओवर के माध्यम से मालदीव को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और भारत सरकार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। यह समय पर की गई सहायता मालदीव और भारत के बीच मित्रता के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है और आर्थिक लचीलेपन के लिए राजकोषीय सुधारों को लागू करने के लिए सरकार के चल रहे प्रयासों का समर्थन करेगी।"

 

भारत आए थे मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बीते साल अक्टूबर में पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे। नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी। तब मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा था, "यात्रा का एक महत्वपूर्ण परिणाम 'व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए विजन' को अपनाना था, जो विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेगा।" 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के मिल्वौकी में हुआ दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 4 की मौत; घायल हुए कई लोग

इजरायल के इस कदम से गाजा में बेहाल है लोगों का हाल, दयनीय हो गई है अस्पतालों में मरीजों की स्थिति

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement