Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ी खबर, अचानक इस्लामाबाद पहुंचे तुर्की के इंटेलिजेंस चीफ

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ी खबर, अचानक इस्लामाबाद पहुंचे तुर्की के इंटेलिजेंस चीफ

तुर्की के खुफिया प्रमुख यासर कादियोग्लू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान एयरफोर्स हेडक्वार्टर का दौरा किया, जिससे दोनों देशों के बीच बढ़ती सैन्य साझेदारी और संभावित रणनीतिक सहयोग के संकेत मिल रहे हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 30, 2025 02:09 pm IST, Updated : Apr 30, 2025 02:09 pm IST
India Pakistan Tension, Turkey, Pakistan, Yasar Kadıoğlu, intelligence chief- India TV Hindi
Image Source : AP FILE तस्वीर पुरानी है मगर इसमें आप तुर्की और पाकिस्तान की केमिस्ट्री झंडों में देख सकते हैं।

इस्लामाबाद/ग्वादर: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आए तनाव के बीच तुर्की भी खेल करता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के साथ उसके सैन्य सहयोग की चर्चा तब तेज हो गई, जब तुर्की के खुफिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यासर कादियोग्लू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायुसेना मुख्यालय का दौरा किया। बता दें कि कादियोग्लू का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत के साथ तनाव और युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान अपनी सैन्य तैयारियों को मजबूत करने में जुटा है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि तुर्की ने हथियारों से भरा एक कार्गो विमान पाकिस्तान भेजा, हालांकि तुर्की ने इन दावों को खारिज कर दिया था।

पाकिस्तान की रणनीतिक हलचल

भारत की सैन्य तैयारियों और कड़े तेवर से पाकिस्तान में बेचैनी साफ दिख रही है। भारत के पास मौजूद S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के डर से पाकिस्तान ने अपने F-16 फाइटर जेट्स को सरगोधा से 1200 किलोमीटर दूर पासनी एयरबेस में शिफ्ट कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को आशंका है कि S-400 सिस्टम उसके F-16 जेट्स को ट्रैक कर नष्ट कर सकता है। इसके बजाय, पाकिस्तान ने भारत सीमा पर चीन निर्मित JF-17 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। साथ ही, बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की है, जो उसकी घबराहट को दर्शाता है।

बलोचिस्तान में कोस्ट गार्ड्स की ज्यादती

दूसरी ओर, बलोचिस्तान में पाकिस्तानी कोस्ट गार्ड्स द्वारा स्थानीय बलोच समुदाय पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक वीडियो में कोस्ट गार्ड्स को बलोच व्यापारियों से पेट्रोल चुराते देखा गया। ग्वादर के विधायक हिदायत बलूच ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना बंदूक की नोक पर स्थानीय लोगों को लूट रही है। यह मामला तब उजागर हुआ, जब ईरान-इजराइल संघर्ष के दौरान बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ईरान से तेल तस्करी के रास्ते बंद कर दिए थे। इसके बाद कोस्ट गार्ड्स ने कथित तौर पर बलोच व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू किया। पाकिस्तान की इन हरकतों को भारत के बढ़ते दबाव और क्षेत्रीय भू-राजनीतिक बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement