Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ पूर्व पीएम इमरान खान का भांजा, जानें क्या है जुर्म

पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ पूर्व पीएम इमरान खान का भांजा, जानें क्या है जुर्म

नौ मई, 2023 को पीटीआई समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करते हुए लाहौर स्थित जिन्ना हाउस (कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस, और फैसलाबाद में आईएसआई कार्यालय जैसे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 22, 2025 04:24 pm IST, Updated : Aug 22, 2025 04:24 pm IST
इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : AP इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री।

लाहौर: पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि शाहरेज को 9 मई 2023 के दंगों से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने गुरुवार को अपने बयान में दावा किया था कि उसका अपहरण किया गया था। पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि शाहरेज का अपहरण हुआ था। 

इस मामले में था वांछित

डीआईजी (जांच) जीशान रज़ा ने कहा, "शाहरेज खान को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। वह नौ मई के दंगों में वांछित था और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।" गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाया था कि शाहरेज को उनके घर से अगवा किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जुल्फी बुखारी ने देर रात एक बयान में कहा, "साधारण कपड़े पहने कुछ लोग इमरान खान की बहन अलीमा खान के घर में घुसे, कर्मचारियों को पीटा और शाहरेज को उठा ले गए, जबकि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यह कायरता की पराकाष्ठा है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।"

पीटीआई ने क्या आरोप लगाया था

पीटीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "शाहरेज खान, जो एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट हैं। उनको उनके बेडरूम से अगवा किया गया। उनके दो छोटे बच्चों के सामने उन्हें प्रताड़ित किया गया और नौकरों के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया गया। इमरान खान की बहन अलीमा खान लंबे समय से पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान की आलोचना करती रही हैं। उन्होंने मीडिया को बताया था कि इमरान खान ने पहले ही पार्टी सदस्यों से कह रखा है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ होता है, तो इसके लिए सीधे सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए।

2 साल से जेल में हैं इमरान

72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और उन पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। उनके दूसरे भतीजे हसन नियाज़ी को भी नौ मई के घटनाक्रम से जुड़े एक मामले में सैन्य अदालत द्वारा दोषी ठहराया जा चुका है। इन घटनाओं को पाकिस्तान के इतिहास में सेना के खिलाफ सबसे संगठित विरोध प्रदर्शनों में से एक माना गया। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement