Monday, April 29, 2024
Advertisement

श्रीलंका के सबसे पुराने हवाई अड्डे पर 54 साल में पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान

श्रीलंका का रतमलाना हवाई अड्डे देश का सबसे पुराना हवाई अड्डा है। 1938 में रतमलाना स्थापित हुआ था और एक समय में ये देश का एकमात्र हवाई अड्डा हुआ करता था।

Praney Sharma Edited by: Praney Sharma @praneysharma
Updated on: March 27, 2022 15:58 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : ANI Representative Image

Highlights

  • 'रतमलाना' है श्रीलंका का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • 54 साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय विमान उतरा

कोलंबो: श्रीलंका के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन रविवार को फिर शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक रतमलाना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। रतमलाना हवाईअड्डा 1938 में बना था

5 दशकों बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान उतरी

उन्होंने बताया कि यहां 54 साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय विमान इस हवाई अड्डे पर उतरा है। यह 50 सीटों वाला विमान मालदीव से आया था। विमानन अधिकारियों ने बताया कि मालदीव से कोलंबो तक उड़ान का संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा और बाद में इसे बढ़ाकर सप्ताह में पांच बार किया जाएगा। साठ के दशक में भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद रतमलाना पर सिर्फ घरेलू उड़ानों का परिचालन होने लगा था। भंडारनायके हवाई अड्डा श्रीलंका की राजधानी से आने-जाने के लिए उड़ाने के लिए मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement