Sunday, May 05, 2024
Advertisement

इंग्लैंड से Lockdown की शेष पाबंदियां 1 हफ्ते में हट जाएंंगी, पीएम जॉनसन ने दिए संकेत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार को इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इंग्लैड में कोविड-19 लॉकडाउन की शेष पाबंदियों को एक हफ्ते में हटा दिया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2021 18:26 IST
UK Prime Minister Boris Johnson- India TV Hindi
Image Source : AP UK Prime Minister Boris Johnson

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार को इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इंग्लैड में कोविड-19 लॉकडाउन की शेष पाबंदियों को एक हफ्ते में हटा दिया जाएगा। वह देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोगों से सतर्क रहने का भी आग्रह करेंगे। जॉनसन प्रेस वार्ता में कह सकते हैं कि 19 जुलाई से इंग्लैंड में मास्क लगाने और एक दूसरे से दूरी बनाने के सभी नियम खत्म कर दिए जाएंगे। 

बहरहाल, नए मामलों में तेजी वृद्धि को देखते हुए वह ‘स्वतंत्रता दिवस’ को लेकर कम बातचीत कर सकते हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की वजह से हाल के हफ्तों में दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। दैनिक मरीजों की संख्या 30,000 से अधिक है जो जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। 

संक्रमण के ज्यादातर मामले उन युवाओं में हैं, जिनमें से कई को अभी तक कोविड रोधी टीके की पहली खुराक नहीं लगी है। सरकार ने चेताया है कि दैनिक मामले एक लाख तक आ सकते हैं। हालांकि सरकार टीकाकरण की तेज़ रफ्तार की वजह से लॉकडाउन की पाबंदियों को हटा रही है। रविवार तक देश की 69 फीसदी आबादी को टीके की कम से कम पहली खुराक लग चुकी है जबकि 52 प्रतिशत जनसंख्या को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement