Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीयों के बारे में दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीयों के बारे में दी जानकारी

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है। ऐसे में मोदी सरकार ने भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की है। आज पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को इस बारे में जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 01, 2022 11:39 am IST, Updated : Mar 01, 2022 11:39 am IST
Prime Minister Narendra Modi With President Ram Nath Kovind- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO Prime Minister Narendra Modi With President Ram Nath Kovind

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की है
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को रूस यूक्रेन के बारे में जानकारी दी
  • पीएम ने यूक्रेन में चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के बारे में भी बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से पैदा हुई वैश्विक स्थिति के साथ ही यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी।’’ 

ज्ञात हो कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र चौबीस घंटे काम कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी तथा विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा जो पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश में फंसे हैं। 

भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा की शुरुआत-

गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच कर भारतीयों को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से निकालने में समन्वय करने की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में समन्वय करेंगे। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement