Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अभी चेक कीजिए अपनी सैलरी, यदि इतनी हुई तो आप हमेशा के लिए स्वीडन में रह सकते हैं

अभी चेक कीजिए अपनी सैलरी, यदि इतनी हुई तो आप हमेशा के लिए स्वीडन में रह सकते हैं

अगर आप स्‍वीडन का स्थाई निवासी बनना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। स्वीडन ने आर्थिक योग्यता की शर्तों को सख्त कर दिया है जिसकी वजह से अब यह आसान नहीं रह गया है। चलिए आपको स्‍वीडन में स्थाई निवास से जुड़े हार सवाल का जवाब देते हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 08, 2025 01:41 pm IST, Updated : Sep 08, 2025 01:50 pm IST
Sweden Permanent Residency Rule (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP Sweden Permanent Residency Rule (Representational Image)

Sweden Permanent Residency: स्‍वीडन जैसे देश में काम करना हर किसी का सपना होता है। मौजूदा समय में भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों के लोग यहां कार्य भी कर रहे हैं। काम करते हुए जैसे-जैसे समय बीतना है लोग यहां बसने और स्थायी जीवन बिताने का प्लान भी करते हैं। वैसे देखा जाए तो स्थाई निवासी बनने का यह सफर वर्क परमिट से शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे स्‍वीडन में स्थाई निवासी के दर्जे तक पहुंचता है। यहां स्थायी निवास की प्रक्रिया को अब थोड़ा मुश्किल कहा जा सकता है लेकिन अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी रखते हैं काम काफी हद तक आसान हो जाता है।

आर्थिक योग्यता की शर्तों को किया गया सख्त 

17 जून 2025 से स्वीडन सरकार ने वर्क परमिट से जुड़ी आर्थिक योग्यता की शर्तों को सख्त कर दिया है। अब अगर आप वर्क परमिट लेना चाहते हैं या पहले से मौजूद परमिट को रिन्यू कराना चाहते हैं तो ऐसे में आपकी महीने की सैलरी स्वीडन के औसत वेतन की कम से कम 80 फीसदी होनी चाहिए। अगर मौजूद समय की बात करें तो अब यह वहां की न्यूनतम वेतन सीमा 29,680 SEK प्रति माह (टैक्स से पहले) है, जो भारतीय रुपये में लगभग 2.76 लाख रुपये के बराबर है। 

स्वीडन में स्थायी निवास होने के फायदे

स्वीडन में स्थायी निवास होने के कई फायदे हैं। इसमें हर 2 साल में दोबारा आवेदन करने की आवश्‍यकता नहीं होती। इस दौरान वर्क परमिट को बार-बार रिन्यू कराने की प्रक्रिया से भी मुक्ति मिल जाती है। यह आपको और आपके परिवार को दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करता है और साथ ही आपको यूरोपीय संघ के नागरिकों के समान अधिकार भी प्रदान करता है। इसका लाभ यह भी है कि आप किसी एक कंपनी के साथ बंधे नहीं रहते, आप अपनी मर्जी से नौकरी बदल सकते हैं।

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

  • आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए जो दिखाए कि आप लंबे समय से स्वीडन में रह रहे हैं।
  • आपके पास स्वीडन में रहने का पुख्ता प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास राष्ट्रीय पहचान पत्र या फिर अगर आपने किसी स्वीडिश नागरिक से शादी की है तो मैरिज सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आपके पास आपकी नौकरी और आय का सबूत होना चाहिए जैसे पे स्लिप या फिर टैक्स रिटर्न से संबधित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • स्वीडन में रेसिडेंस का सबूत होना चाहिए जैसे रेंट का एग्रीमेंट या प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स।

स्वीडन में स्थायी निवास के क्या हैं फायदे?

  • स्वीडन उच्च गुणवत्ता वाली जीवनशैली के लिए जाना जाता है जहां बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण सुविधाएं हैं।
  • अगर कोई स्वीडन का नागरिक बन जाता है तो वो यूरोपीय संघ के किसी भी देश में बिना वीजा के घूम सकता है।
  • स्वीडन में अच्छी सैलरी वाले रोजगार की भरमार है और अपने काम में कुशल लोग यहां काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • बिजनेस करने के लिए भी यह देश बेहतर माना जाता है।
  • स्वीडन का नागरिक बनने पर आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसमें मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं, बेरोजगारी भत्ता और पेंशन शामिल है।

स्वीडन में स्थायी निवास के लिए किन बातों का ध्यान रखना है?

  • नौकरी में अंतराल से बचें और सुनिश्चित करें कि आपका अनुबंध वेतन सीमा को पूरा करता है।
  • बैंक स्टेटमेंट, पे स्लिप और आवास प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स प्रक्रिया को आसान बनाते हैं।
  • पिछले सात वर्षों में कम से कम 44 महीने काम किया हो।
  • छोटे-मोटे अपराध भी आपकी स्वीकृति की संभावनाओं को प्रभावित कर सकते हैं।
  • भाषा कौशल अनिवार्य नहीं हैं, लेकिन इससे आसानी जरूर होती है।

क्या स्वीडिश स्थायी निवास रद्द हो सकता है?

  • स्वीडन में स्थायी निवास बिना शर्त नहीं है। प्रवासन एजेंसी इसे रद्द कर सकती है।
  • आप अब स्वीडन में नहीं रहते हैं या विदेश में लंबा समय बिताते हैं।
  • आपने आवेदन करते समय गलत या अधूरी जानकारी दी थी।
  • जब तक आप निवास बनाए रखते हैं और नियमों का पालन करते हैं, तब तक स्थायी निवास परमिट बार-बार नवीनीकरण के बिना स्थायी निवास की अनुमति देता है।

चुनौतियों के बारे में भी जानें

  • प्रोसेसिंग में लंबा समय लग सकता है जो कभी-कभी वर्षों तक का भी हो सकता है।
  • आवेदन की जिस समय तक समीक्षा होगी उस दौरान यात्रा प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
  • बीच में ही नियमों में बदलाव के चलते बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • मामूली कानूनी मुद्दे भी स्थाई निवास में बड़ा बाधा बन सकते हैं। 

स्वीडन में स्थायी निवास आवेदन की पूरी प्रक्रिया एक नजर में

  • स्वीडन प्रवासन एजेंसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
  • पे स्लिप, आवास प्रमाण पत्र और अनुबंध सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • केस अधिकारी की नियुक्ति की प्रतीक्षा करें।
  • यदि पूछा जाए तो बायोमेट्रिक्स जमा करें।
  • प्रतीक्षा करें और स्वीकृति मिलने पर अपना स्थायी निवास कार्ड प्राप्त करें।

स्वीडन स्थायी निवास के लिए कितना है आवेदन शुल्क?

स्वीडन में स्थायी निवास पाने के लिए आवेदन शुल्क लगभग 14,000 रुपये है, जो अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम है। इसमें कागजी कार्रवाई और प्रतीक्षा शुल्क शामिल हैं। कुछ स्वीडिश कंपनियां कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए परमिट शुल्क वहन करती हैं। यदि आप स्वतंत्र रूप से आवेदन करते हैं, तो ध्यान रखें कि आपके मामले की समीक्षा के दौरान यात्रा प्रतिबंधित है, और निर्णय आने में महीनों या वर्षों भी लग सकते हैं।

स्थायी निवास और नागरिकता क्या अंतर है?

स्थायी निवास: यह आपको परमिट नवीनीकरण के बिना अनिश्चित काल तक स्वीडन में रहने और काम करने का अधिकार देता है। यह शेंगेन यात्रा की स्वतंत्रता और अधिक स्थिरता प्रदान करता है, लेकिन आप भारत के नागरिक बने रहते हैं।

नागरिकता: यह आपको मतदान, स्वीडिश पासपोर्ट और व्यापक यूरोपीय संघ के अवसरों सहित पूर्ण राजनीतिक और कानूनी अधिकार प्रदान करता है। इसके लिए आमतौर पर स्थायी निवास (स्वीडिश से विवाहित होने पर कम) के साथ पांच साल का निवास और अच्छे आचरण का प्रमाण आवश्यक होता है।

भारतीयों के लिए स्वीडन में जीवन

स्वीडन में जीवन भारत से बहुत अलग लग सकता है, लेकिन बढ़ते भारतीय समुदाय की वजह से यहां चीजें आसान हो जाती है लेकिन इसके अतिरिक्त भी कई तरह की चुनौतियां हैं। स्टॉकहोम, गोथेनबर्ग और माल्मो में भारी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं। बड़े शहरों में भारतीय किराना स्टोर और रेस्टोरेंट आसानी से मिल जाते हैं। भारतीय जलवायु के विपरीत, सर्दियां लंबी और अंधेरी होती हैं। स्वीडन में काम करना भारतीय कार्यस्थलों से अलग लग सकता है। इस तरह के बदलाव लाभदायक और चुनौतीपूर्ण दोनों हो सकता है, लेकिन अधिकांश भारतीय समय के साथ इसमें अच्छी तरह ढल जाते हैं।

स्वीडन में स्थायी निवास के लिए आवेदन करने से पहले अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

प्रश्न- स्वीडन पीआर प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

उत्तर- आपके मामले और प्रवासन एजेंसी में कार्यभार के आधार पर प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं।

प्रश्न- क्या मेरे साथ परिवार के सदस्य भी आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर- हां, आश्रित आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आय और आवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

प्रश्न- अगर मेरा वेतन नई सीमा से कम हो जाता है तो क्या होगा?

उत्तर- 29,680 स्वीडिश क्रोनर प्रति माह से कम होने पर नवीनीकरण अस्वीकार होने का जोखिम होता है और आपकी स्थायी निवास स्थिति प्रभावित होती है।

प्रश्न- क्या स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए मुझे स्वीडिश भाषा जानने की आवश्यकता है?

उत्तर- यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन बुनियादी भाषा ज्ञान काम और एकीकरण में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

भारत पर अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ को यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सही ठहराया, कहा- रूस पर पाबंदियां जरूरी

दुबई में 23 साल की ब्रिटिश स्टूडेंट को आजीवन कारावास की सजा, छोटी सी मूर्खता ने तबाह की जिंदगी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement