Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बिना हाथों के यह शख्स बनाता है टैटू और उड़ाता है प्लेन

बिना हाथों के यह शख्स बनाता है टैटू और उड़ाता है प्लेन

नई दिल्ली: किसी में अगर कुछ करने की चाह होती है तो वह उसे कर ही लेता है। क्योंकि हुनर किसी का गुलाम नहीं होता। इसके बहुत से उदाहरण हमें देखने को मिले हैं, लेकिन

India TV News Desk
Published : Dec 14, 2015 12:46 pm IST, Updated : Dec 14, 2015 12:48 pm IST
tattoo artist- India TV Hindi
tattoo artist

नई दिल्ली: किसी में अगर कुछ करने की चाह होती है तो वह उसे कर ही लेता है। क्योंकि हुनर किसी का गुलाम नहीं होता। इसके बहुत से उदाहरण हमें देखने को मिले हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने काम करने की चाह से अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं। ऐसे ही एक शख्स की हम बात करने जा रहे है। ब्रायन टागालोग नाम का 27 वर्षीय  व्यक्ति जो कि बिना हाथ के पैदा हुआ था लेकिन इसने कभी भी हार नहीं मानी और एक साधारण इंसान की तरह अपना जीवन जिया है। हाथ ना होने के कारण इसने अपने पैरों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, यह पैरों से गाड़ी भी चलाता है, प्लेन भी उड़ाता है और यहां तक की यह पैरों से टैटू भी बनाता है। इसका कहना है कि यह पूरे संसार में एकमात्र ऐसा इंसान है जो पैरों से टैटू बना सकता है। टागालोग जो कि होनोलूलू का रहने वाला है यह कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ एरिजोना(अमेरिका) में चले गए थे जहां से इसने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की। टोगोलोग को ड्रॉइंग का बहुत शौक था।  इसने निर्णय ले लिया था कि यह बड़ा होकर टैटू मेकर ही बनेगा।

टागालोग को हाथ ना होने के कारण लोगों ने काम नहीं दिया लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी और पैर से ड्रॉइंग बनाने की अपनी इस कला में लगातार सुधार करता रहा। कुछ समय बाद उसकी एक रिश्तेदार ने उसकी मदद की और उसके लिए एक टैटू बनाने वाली गन खरीदी। टागालोग ने इस मशीन को पैरों से उसी तरह इस्तेमाल करना सीखा जैसे लोग हाथों से करते हैं।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement