Sunday, May 05, 2024
Advertisement

दुनियाभर में Covid-19 मामले 19.4 करोड़ के पार, 41.5 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनियाभर में कोविड -19 के मामले बढ़कर 19.4 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 41.5 लाख लोगों की जाने गई और 384 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 26, 2021 10:04 IST
दुनियाभर में Covid-19 मामले...- India TV Hindi
Image Source : PTI दुनियाभर में Covid-19 मामले 19.4 करोड़ के पार, 41.5 लाख लोगों ने गंवाई जान

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोविड-19 के मामले बढ़कर 19.4 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 41.5 लाख लोगों की जाने गई और 384 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या और टीके की कुल खुराक क्रमश: 194,092,488, 4,158,316 और 3,841,936,983 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,443,064 और 610,891 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,371,901 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,688,663), फ्रांस (6,056,388), रूस (6,049,215), यूके (5,723,393), तुर्की (5,601,608), अर्जेंटीना (4,846,615), कोलंबिया (4,727,846), इटली (4,317,415), स्पेन (4,280,429), जर्मनी (3,763,018), ईरान (3,691,432) और इंडोनेशिया (3,166,505) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 549,924 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (420,551), मेक्सिको (238,316), पेरू (195,243), रूस (151,352), यूके (129,446), इटली (127,949), कोलंबिया (118,868), फ्रांस (111,806) और अर्जेंटीना (103,721) 1,00,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement