Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जल्द शुरू होगा अमेरिका-मेक्सिको दीवार का काम शुरू, इतने अरब का आएगा खर्चा

जल्द शुरू होगा अमेरिका-मेक्सिको दीवार का काम शुरू, इतने अरब का आएगा खर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर प्रस्तावित दीवार का निर्माण तुरंत शुरू हो जाएगा क्योंकि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए 1.6 अरब डॉलर का अनुमोदन कर दिया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : Mar 26, 2018 06:00 pm IST, Updated : Mar 26, 2018 06:00 pm IST
US-Mexico wall - India TV Hindi
US-Mexico wall

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर प्रस्तावित दीवार का निर्माण तुरंत शुरू हो जाएगा क्योंकि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए 1.6 अरब डॉलर का अनुमोदन कर दिया है। ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, "1.6 अरब की राशि से सीमा दीवार के निर्माण के लिए काफी कुछ किया जा सकता है। काम तुरंत शुरू होगा।" (डोकलाम गतिरोध पर भारतीय राजदूत के बयान पर चीन दे दिया यह जवाब )

पिछले शुक्रवार को कांग्रेस ने संघीय सरकार के कामकाज के लिए 1,300 अरब खर्च के पैकेज वाले बजट का अनुमोदन किया था और ट्रंप ने उस पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें विवादास्पद दीवार का निर्माण शुरू करने के लिए 1.6 अरब की राशि भी शामिल है। राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि यह दीवार मेक्सिको से अमेरिका में अवैध प्रवास को रोक देगी। दीवार के लिए सांसदों द्वारा प्रदान राशि पूरे ढांचे के निर्माण के लिए ट्रंप द्वारा मांगी गई कुल 25 अरब डॉलर से कम है लेकिन यह बाड़ लगाने या एक खंड का निर्माण करने के लिए पर्याप्त है।

ट्रंप एक और ट्वीट में कहा, "हमारे देश में एक महान सीमा दीवार का निर्माण मादक पदार्थ (जहर) और दुश्मनों से रक्षा के साथ ही सभी तरह की राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है।" ट्रंप ने अपने हालिया कैलिफोर्निया दौरे पर अमेरिका और मेक्सिको की सीमा के बीच दीवार बनाने की अपनी पुरानी चुनावी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए ओटे मेसा, कैलिफोर्निया और तिजियुआना के बीच निर्मित दीवार के प्रोटोटाइप (प्रतिरूप) का निरीक्षण किया था।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement