Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: ट्रंप के वकील का दावा, पॉर्न स्टार को इसलिए भरना होगा 130 करोड़ रुपये का जुर्माना

अमेरिका: ट्रंप के वकील का दावा, पॉर्न स्टार को इसलिए भरना होगा 130 करोड़ रुपये का जुर्माना

अमेरिका की राजनीति में पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए आरोपों ने तहलका मचा दिया है...

Reported by: Bhasha
Published : March 17, 2018 14:50 IST
Stormy Daniels and Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Stormy Daniels and Donald Trump | AP Photo

लॉस एंजिलिस: अमेरिका की राजनीति में पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए आरोपों ने तहलका मचा दिया है। अब डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने दावा किया है कि गोपनीय समझौते का उल्लंघन करने के कारण पॉर्न ऐक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को कम से कम दो करोड़ डॉलर (लगभग 130 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समझौते के चलते स्टॉर्मी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने प्रेम संबंध के बारे में किसी से चर्चा नहीं कर सकती थीं।

माइकल कोहेंस इसेंशियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी के वकील ने इस समझौते के तहत स्टॉर्मी को 1,30,000 डॉलर का भुगतान किया था। वकील ने कहा कि स्टॉर्मी ने इस समझौते का कम से कम 20 बार उल्लंघन किया। अदालत में दायर दस्तावेज के अनुसार, ‘समझौते के तहत हर नुकसान के एवज में 10 लाख डॉलर का जुर्माना देना होगा।’ अमेरिका में वर्ष 2016 में हुए चुनाव से पहले स्टॉर्मी ने कथित प्रेम संबंध से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किया था। स्टॉर्मी ने ट्रंप को 1,30,000 डॉलर लौटाने की पेशकश की थी ताकि वह राष्ट्रपति के साथ अपने पूर्व संबंधों और उन्हें चुप करने की कोशिशों के बारे में खुल कर बात कर सकें।

इस महीने की शुरुआत में वकील माइकल एवेनाट्टी ने स्ट्रॉर्मी की ओर से एक मुकदमा दायर किया था और इस गोपनीय समझौते को खत्म करने की मांग की थी। बहरहाल व्हाइट हाउस ने ट्रंप एवं स्टॉर्मी के बीच ऐसे किसी संबंध से इनकार किया है। इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा था, ‘ये पुरानी और फिर से उछाली गई खबरें हैं जो चुनाव से पहले प्रकाशित हुईं तथा इन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया गया।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement