Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: बाइडेन बोले- मेरा समर्थन करने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने उनके चुनाव अभियान का समर्थन करने की इच्छा रखने वाले कुछ गवर्नरों को ऐसा करने से मना किया था...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 04, 2020 12:57 IST
Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : PTI Joe Biden

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने उनके चुनाव अभियान का समर्थन करने की इच्छा रखने वाले कुछ गवर्नरों को ऐसा करने से मना किया था, क्योंकि यह संभव है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन बदले की भावना रखते हुए कोविड-19 राहत कार्यों के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति को रोक दे।

बाइडेन ने डेलावेयर से एक ऑनलाइन टाउन हॉल को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘मैंने कुछ गवर्नरों को कहा कि वे मेरा समर्थन नहीं करें अन्यथा उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। कोविड-19 संबंधी कार्यों के लिए संघीय सरकार से जिस तरह की सहायता की जरूरत है, वह उन्हें नहीं मिलेगी।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘यह कोई मजाक नहीं है।’’

बाइडेन के अभियान को उन कुछ अग्रणी रिपब्लिकन सदस्यों का समर्थन मिल रहा है, जिनके विचार राष्ट्रपति ट्रंप के विचारों से मेल नहीं खाते हैं। बाइडेन ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति और प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement