Friday, May 03, 2024
Advertisement

ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं झूठ बोल रही हैं: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह हकाबी सैंडर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं...

IANS Reported by: IANS
Published on: October 28, 2017 17:14 IST
Sarah Huckabee Sanders | AP Photo- India TV Hindi
Sarah Huckabee Sanders | AP Photo

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह हकाबी सैंडर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैंडर्स से शुक्रवार को इस मुद्दे पर आधिकारिक रुख के बारे में पूछा गया, जिसपर उन्होंने पर यह बयान दिया। CBS न्यूज की जैकलिन एलेमनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यकीनन यौन उत्पीड़न खबरों में है। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान 16 महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।’

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह रोज गार्डन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन आरोपों को 'फेक न्यूज' बताया था। सीबीएस संवाददाता ने सैंडर्स से पूछा, ‘क्या इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस का आधिकारिक बयान यह है कि ये सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं? ’ सैंडर्स ने जवाब में कहा, ‘हां, हम इस पर शुरुआत से ही स्पष्ट थे और राष्ट्रपति ने भी इस पर कहा था।’ रोज गार्डन में हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप से 'द अप्रेंसटेस' टीवी शो की एक प्रतिभागी समर जेरवोस के बारे में भी पूछा गया था।

Donald Trump | AP Photo

Donald Trump | AP Photo

डोनाल्ड ट्रंप। (AP Photo)

जेरवोस ने ट्रप पर उन्हें जबरन चूमने और उनके स्तनों को छूने का आरोप लगाया था। मीडिया रपटों के मुताबिक, जेरवोस ने ट्रंप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। ट्रंप ने इस पूरे विवाद पर कहा था, ‘मैं यही कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। यह फेक न्यूज है। मनगढ़त है और अभद्र है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement