America Plane Crash: अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद ही एक UPS कार्गो प्लेन हादसे का शिकार हो गया। UPS एक पार्सल कंपनी है। विमान हवाई जा रहा था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, UPS का यह MD-11 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। FAA ने बताया कि हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की अगुवाई में की जा रही है।
देखें VIDEO
विमान के जमीन पर गिरते ही भीषण आग लग गई। हादसे के बाद अधिकारियों ने हवाई क्षेत्र बंद दिया और आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। UPS की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विमान में 3 क्रू मेंबर सवार थे। घटना के बाद लुइसविले मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट के पास काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा।
खतरनाक है स्थिति
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि विमान हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं। हम सभी केंटकी वासियों से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध कर रहे हैं। बेशियर ने कहा कि दुर्घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन एजेंसियों की प्रतिक्रिया सराहनीय है। विभिन्न ज्वलनशील या संभावित विस्फोटक पदार्थों के कारण यह अभी भी खतरनाक स्थिति है।
हजारों लोग करते हैं काम
लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट UPS के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हब है। यहां कंपनी का वर्ल्डपोर्ट स्थित है, जो 50 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस विशाल केंद्र में रोजाना 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी करीब 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं। यही वजह है कि ये हादसा UPS के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।
विमान के बारे में जानें
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ विमान MD-11F मॉडल का था, जिसे मूलरूप से मैकडॉनेल डगलस कंपनी ने बनाया था और बाद में बोइंग ने इसका उत्पादन संभाला। यह विमान खासतौर पर कार्गो के लिए इस्तेमाल होता है और UPS, FedEx तथा Lufthansa Cargo जैसी कंपनियां इसे उड़ाती हैं। जो विमान क्रैश हुआ उसे 1991 में बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:
चीन ने लॉन्च की खतरनाक मिसाइल, Mach-5 की गति के साथ बदल लेती है आकार; लगे हैं अनोखे पंख