Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना को क्रांति दिवस पर दी शुभकामनाएं, लिखा ये पोस्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना को क्रांति दिवस पर दी शुभकामनाएं, लिखा ये पोस्ट

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना के क्रांति दिवस पर वहां की सरकार और जनता को बधाई संदेश दिया है। जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर अर्जेंटीना के विदेश मंत्री को टैग करते हुए भारत की ओर से शुभकामनाएं प्रेसित की हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 25, 2025 11:46 am IST, Updated : May 25, 2025 11:46 am IST
अर्जेंटिना के विदेश मंत्री गेरार्डो वेर्थिन और एस जयशंकर।- India TV Hindi
Image Source : X @DRSJAISHANKAR अर्जेंटिना के विदेश मंत्री गेरार्डो वेर्थिन और एस जयशंकर।

नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज अर्जेंटीना की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय पर्व क्रांति दिवस (Revolution Day) की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने भारत और अर्जेंटीना के बीच गहराते रणनीतिक संबंधों और बहुआयामी सहयोग को भी रेखांकित किया। जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर आधिकारिक संदेश भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि "विदेश मंत्री गेरार्डो वेर्थिन और अर्जेंटीना की सरकार व जनता को उनके क्रांति दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। हम भारत-अर्जेंटीना की रणनीतिक साझेदारी और बहुआयामी सहयोग को अत्यंत महत्व देते हैं।"

भारत-अर्जेंटीना संबंधों की पृष्ठभूमि

बता दें कि भारत और अर्जेंटीना के बीच दशकों से मजबूत द्विपक्षीय संबंध रहे हैं। विज्ञान, कृषि, ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, और व्यापार जैसे कई क्षेत्रों में दोनों देश लगातार सहयोग कर रहे हैं। अर्जेंटीना लिथियम जैसे खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में उभरा है, जो भारत की हरित ऊर्जा नीति में अहम भूमिका निभा सकता है। सांस्कृतिक स्तर पर भी दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया जा रहा है और योग, भारतीय सिनेमा तथा खान-पान जैसी चीजों को अर्जेंटीना में लोकप्रियता मिल रही है।

क्रांति दिवस का महत्व

अर्जेंटीना में वर्ष 1810 में ब्यूनस आयर्स में हुई मई क्रांति की स्मृति में हर साल 25 मई को क्रांति दिवस मनाया जाता है। यह आंदोलन स्पेनिश उपनिवेशवाद के विरुद्ध अर्जेंटीना की स्वतंत्रता की दिशा में पहला कदम माना जाता है। इस दिन को अर्जेंटीना में अत्यंत गौरव और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया जाता है।

नए अवसरों की आशा

जयशंकर के इस संदेश को दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास और भविष्य में और गहरे सहयोग की संभावना के रूप में देखा जा रहा है। भारत की ग्लोबल साउथ नीति के तहत लैटिन अमेरिकी देशों के साथ रिश्तों को और मजबूती देने की कोशिश जारी है, जिसमें अर्जेंटीना एक प्रमुख साझेदार बनता जा रहा है। इस शुभकामना संदेश के माध्यम से भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि वह विश्व मंच पर अपने पुराने मित्रों के साथ रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement