Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में मंदिर को फिर बनाया गया निशाना, 20-30 राउंड हुई फायरिंग

अमेरिका में मंदिर को फिर बनाया गया निशाना, 20-30 राउंड हुई फायरिंग

यूटा के स्पैनिश फोर्क में स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर को निशाना बनाकर कई राउंड गोलीबारी की गई, जिससे मंदिर को काफी नुकसान हुआ है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 02, 2025 08:23 am IST, Updated : Jul 02, 2025 08:36 am IST
स्पैनिश फोर्क में इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में फायरिंग- India TV Hindi
Image Source : @ISKCON स्पैनिश फोर्क में इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में फायरिंग

अमेरिका में एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया गया है। अपराधियों ने अब यूटा के स्पेनिश फोर्क में स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर को निशाना बनाकर कई राउंड गोलीबारी की। यह मंदिर अपनी वार्षिक होली उत्सव के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। कई दिनों तक रात के समय मंदिर परिसर में 20 से 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे मंदिर को काफी नुकसान हुआ है।

मंदिर की इमारत पर भी हुई फायरिंग

इस्कॉन के अनुसार, रात के समय मंदिर की इमारत और आस-पास की संपत्ति पर 20 से 30 गोलियां चलाई गईं, जबकि भक्त और मेहमान अंदर थे। इस घटना में हजारों डॉलर का नुकसान हुआ है, जिसमें मंदिर के जटिल हाथ से नक्काशीदार मेहराब भी शामिल हैं।

त्वरित कार्रवाई करने की अपील

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने X पर पोस्ट किया, "हम यूटा के स्पैनिश फोर्क में इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वाणिज्य दूतावास सभी भक्तों और समुदाय को पूर्ण समर्थन देता है और स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता है।"

इससे पहले कैलिफोर्निया में मंदिर पर हुआ था हमला

मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, इसी तरह की एक घटना इस साल 9 मार्च को कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर में भी हुई थी। लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तानी जनमत संग्रह' से कुछ दिन पहले ही इस मंदिर को अपवित्र किया गया था।

BAPS के आधिकारिक अमेरिकी पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 9 मार्च की इस घटना का विवरण साझा किया और समुदाय के लचीलेपन पर जोर दिया। BAPS पब्लिक अफेयर्स ने लिखा, "चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में एक और मंदिर के अपमान के बावजूद, हिंदू समुदाय घृणा के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है... हमारी सामान्य मानवता और विश्वास यह सुनिश्चित करेगा कि शांति और करुणा बनी रहे।"

अन्य हिंदू मंदिरों पर भी हुए हमले

कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने भी X पर इस घटना का जिक्र किया और इसे बढ़ती हिंदू विरोधी भावना से जोड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि यह तोड़फोड़ लॉस एंजिल्स में नियोजित 'खालिस्तान जनमत संग्रह' से ठीक पहले हुई थी। CoHNA ने पोस्ट किया, "एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, इस बार चिनो हिल्स, कैलिफ़ोर्निया में प्रतिष्ठित BAPS मंदिर... आश्चर्य की बात नहीं है, यह लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तान जनमत संग्रह' के दिन करीब आने पर होता है," उन्होंने 2022 से हुए अन्य हालिया मंदिर हमलों को सूचीबद्ध करते हुए जांच की मांग की।

पिछले साल, 25 सितंबर की रात को सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को भी तोड़फोड़ का निशाना बनाया गया था। यह घटना न्यूयॉर्क में BAPS मंदिर पर इसी तरह के हमले के ठीक बाद हुई थी। इन हमलों के दौरान "हिंदुओं वापस जाओ" जैसे संदेश लिखे पाए गए थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में गहरी चिंता फैल गई थी।

ये भी पढ़ें-

QUAD ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, दोषियों को बिना देरी न्याय के कठघरे में खड़ा करने की मांग

India-US Trade Deal: ट्रंप का बड़ा बयान, "भारत किसी को घुसने नहीं देता..मगर हम "काफी कम टैरिफ" पर समझौता करने जा रहे हैं"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement