Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘...इसका अंत बुरा होगा’, डोनाल्ड ट्रंप पर बुरी तरह भड़के पोप फ्रांसिस; जानें पूरा मामला

‘...इसका अंत बुरा होगा’, डोनाल्ड ट्रंप पर बुरी तरह भड़के पोप फ्रांसिस; जानें पूरा मामला

पोप फ्रांसिस ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रवासियों के निर्वासन पर कड़ी निंदा की और चेतावनी दी कि इसका बुरा परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि अवैध स्थिति के आधार पर प्रवासियों को निर्वासित करना उनकी गरिमा का उल्लंघन है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 11, 2025 18:52 IST, Updated : Feb 11, 2025 18:52 IST
Pope Francis, Pope Francis Donald Trump, Donald Trump
Image Source : AP FILE पोप फ्रांसिस और डोनाल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन/रोम: कैथलिक चर्च के प्रमुख एवं ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा प्रवासियों को बड़े पैमाने पर निर्वासित किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका से अवैध प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर भड़कते हुए पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को ट्रंप प्रशासन की निंदा की और आगाह किया कि इसका अंत बुरा होगा। उन्होंने कहा कि केवल उनकी अवैध स्थिति के कारण जबरदस्ती देश से बाहर निकाल देना प्रवासियों को उनकी अंतर्निहित गरिमा से वंचित करता है। पोप फ्रांसिस इस मुद्दे पर कितने सीरियस हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अमेरिका के बिशपों को इस बारे में एक चिट्ठी भी लिखी है।

ट्रंप के बड़े चुनावी मुद्दों में से एक था अवैध प्रवासियों का निर्वासन

बता दें कि इतिहास के पहले लातिन अमेरिकी पोप ने लंबे समय से प्रवासियों की देखभाल को अपनी धर्मपीठ की प्राथमिकता बना रखा है। पोप फ्रांसिस ने दुनिया के सभी देशों से मांग की है कि वे संघर्ष, गरीबी तथा जलवायु आपदाओं की वजह से भाग रहे लोगों का स्वागत करें और उनकी रक्षा करें। बता दें कि ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के मात्र 4 दिन के भीतर ही देश ने सैन्य विमानों का इस्तेमाल करते हुए अवैध अप्रवासियों के लिए निर्वासन उड़ानें शुरू कर दी थीं। अवैध आप्रवासियों का सामूहिक निर्वासन ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक रहा है।

‘ हम बुरे और खूंखार अपराधियों को देश से बाहर निकाल रहे हैं’

ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर भी हस्ताक्षर किए थे, जिसमें सूचना जारी की गई है कि भविष्य में बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों से पैदा होने वाले बच्चों को नागरिक नहीं माना जाएगा। ट्रंप ने तब कहा था, 'निर्वासन प्रक्रिया बेहद अच्छी तरह से जारी है। हम बुरे, खूंखार अपराधियों को बाहर निकाल रहे हैं। ये हत्यारे हैं। ये वे लोग हैं जो सबसे बुरे हैं, इतने बुरे कि आपने इनके जैसा शायद ही किसी को भी देखा है। हम सबसे पहले इन्हें बाहर निकाल रहे हैं।' ट्रंप के इस फैसले के बाद से हजारों प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाला जा चुका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement