Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें क्या हुआ परिवर्तन

अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें क्या हुआ परिवर्तन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बदलाव किए जाने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव अमेरिका में पड़ रही भीषण ठंड और बर्फबारी के चलते किया गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 18, 2025 11:43 IST, Updated : Jan 18, 2025 11:43 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। इसका प्रभाव अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर भी पड़ा है। आगामी 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है। मगर भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण अब इसमें बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अब सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

हालांकि इस सूचना को देने वाले व्यक्ति ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि आयोजक प्रतिकूल मौसम और बर्फीली हवाएं चलने की वजह से बंद जगह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह को खुले स्थान पर करने का निर्णय लिया गया था, जहां दुनिया भर से आने वाले मेहमानों को भी बुलाया गया है। मगर अब भीषण ठंड और बर्फबारी के कारण कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। 

खुले आसमान में नहीं, बंद जगह पर होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण

सूत्रों के अनुसार अब ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह खुले आसमान में आयोजित नहीं होगा, बल्कि इसके लिए एक बंद जगह को तैयार किया जा रहा है। सूत्र ने बताया कि हर बार शपथ ग्रहण समारोह के समय प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थिति में एक विकल्प के तौर पर रोटुंडा को तैयार रखा जाता है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद की संयुक्त समिति ट्रंप से चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लेगी। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement