Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine War: रूस पर अब कई तरह के और प्रतिबंध, टैरिफ लग सकते हैं, डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट

Russia Ukraine War: रूस पर अब कई तरह के और प्रतिबंध, टैरिफ लग सकते हैं, डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट

रूस ने यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं रूस पर कई तरह के प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की सोच रहा हूं। जानें और क्या कहा ट्रंप ने...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 08, 2025 12:01 am IST, Updated : Sep 08, 2025 12:01 am IST
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (PTI) डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

रूस ने यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में प्रेस मीट के दौरान घोषणा कर दी और उसमें कहा कि वह यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ कठोर रुख अपनाते हुए कहा कि ये प्रतिबंध तब तक लागू रह सकते हैं, जब तक रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम और शांति समझौता नहीं हो जाता। 

ट्रंप ने किया पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'टूथ सोशल' पर लिखा, 'रूस इस समय यूक्रेन को युद्ध के मैदान में बुरी तरह कुचल रहा है। मैं बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, अन्य प्रतिबंध और टैरिफ पर विचार कर रहा हूं, जब तक कि युद्धविराम और अंतिम शांति समझौता नहीं हो जाता। रूस और यूक्रेन, अभी टेबल पर आएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।'

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की घोषणा वैश्विक कूटनीति में तनाव बढ़ा सकती है, क्योंकि रूस और पश्चिमी देशों के बीच पहले से ही तनाव चरम पर है और ऐसे में ट्रंप के इस कदम से वैश्विक अर्थव्यवस्था और ऊर्जा बाजार पर भी असर पड़ सकता है।

ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से की थी बात

ट्रंप ने इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की थी और उनपर शांति समझौते के लिए दबाव डाला था। जेलेंस्की से बात करने से पहले अलास्का में उन्होंने पुतिन से भी बात की थी, लेकिन दोनों देशों के राष्ट्रपति से बात करने के बाद भी हमले जारी हैं। ऐसे में ट्रंप का ताजा बयान रूस पर दबाव बढ़ाने की रणनीति हो सकती है।

बता दें कि  इससे पहले अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि रूस और उससे तेल खरीदने वाले देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, पर और अधिक आर्थिक प्रतिबंध और सेकेंडरी टैरिफ लगाने से मास्को की अर्थव्यवस्था धराशायी हो जाएगी। इस तरह की कार्रवाई से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत की मेज पर आ जाएंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement