Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में 'शटडाउन' के बीच ट्रंप ने दिखाए सख्त तेवर, बोले- 'डेमोक्रेट्स के आगे नहीं झुकूंगा'

अमेरिका में 'शटडाउन' के बीच ट्रंप ने दिखाए सख्त तेवर, बोले- 'डेमोक्रेट्स के आगे नहीं झुकूंगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘शटडाउन’ को लेकर साफ कर दिया है कि वो अपने रुख पर कायम रहेंगे। ट्रंप ने साफ कहा कि उनकी इस मुद्दे पर वार्ता करने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल,‘शटडाउन’ की वजह से अमेरिकी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 03, 2025 01:36 pm IST, Updated : Nov 03, 2025 01:36 pm IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

America Shutdown: अमेरिका में जारी ‘शटडाउन’ के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि वो सरकारी विभागों में कामकाज को दोबारा चालू करने के लिए डेमोक्रेट्स के दबाव में नहीं आएंगे। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि सरकारी ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) के जल्द ही छठा सप्ताह शुरू होने के बावजूद उनकी वार्ता करने की कोई योजना नहीं है। ट्रंप ने सीबीएस के ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में कहा कि स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी में विस्तार की मांग कर रहे डेमोक्रेट अपना रास्ता भटक चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डेमोक्रेट नेता रिपब्लिकन नेताओं के सामने अंत में झुक जाएंगे। 

कब तक बात नहीं करेंगे रिपब्लिकन नेता?

रिपब्लिकन नेताओं ने कहा है कि जब तक डेमोक्रेट सरकार को फिर से खोलने के लिए मतदान नहीं करते, तब तक वो बातचीत नहीं करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें वोट देना ही होगा, अगर वो वोट नहीं देते तो यह उनकी समस्या है।’’ ट्रंप की टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि ‘शटडाउन’ के फिलहाल खत्म होने के आसार नहीं है। अब इस बात को लेकर भी अनिश्चितता बढ़ गई है कि खाद्य सहायता प्राप्त करने वाले 4 करोड़ 20 लाख अमेरिकी इस सहायता का लाभ उठा पाएंगे या नहीं।

America Shutdown

Image Source : AP
America Shutdown

क्या है डेमोक्रेटिक पार्टी की मांग?

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने सरकार को फिर से खोलने के खिलाफ अब तक 13 बार मतदान किया है और इस बात पर जोर दिया है कि ट्रंप और रिपब्लिकन पहले उनके साथ ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट सब्सिडी’ के विस्तार पर बातचीत करें, जो साल के अंत में समाप्त होने वाली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत करने के बजाय रिपब्लिकन नेताओं से सीनेट के नियमों को बदलने और ‘फिलिबस्टर’ को खत्म करने की अपनी अपील दोहराई लेकिन सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं ने इस विचार को खारिज कर दिया। 

अमेरिका में जारी है शटडाउन

‘फिलिबस्टर’ एक संसदीय प्रक्रिया है जिसमें विधायी निकाय के एक या अधिक सदस्य प्रस्तावित कानून पर बहस को इतना लंबा खींचते हैं कि निर्णय में देरी हो जाती है या उसे पूरी तरह से रोका जा सकता है। अमेरिका में सरकारी खर्चों के लिए पैसा खत्म होने के बाद संसद की ओर से एक वित्तीय पैकेज को मंजूरी दिलानी होती है। संसद की मंजूरी नहीं मिलने के बाद ‘शटडाउन’ लागू किया जाता है। फिलहाल, अमेरिका में शटडाउन जारी है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा, बोले- 'पाकिस्तान सक्रिय रूप से कर रहा है परमाणु हथियारों का परीक्षण'

पाकिस्तान में ये है अल्पसंख्यकों का हाल, ईशनिंदा के आरोप में ईसाई शख्स का किया गया बुरा हाल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement