बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा (टीएमसी) सांसद नुसरत जहां की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं। अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सिरी पर उन्होंने पति और बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
नुसरत ने कैप्शन में लिखा है, "तुम आज भी मेरे हो और कल भी रहोगे। मैं हमेशा तुम्हें पूरे दिल से प्यार करूंगी, क्योंकि सच्ची प्रेम कहानियां कभी खत्म नहीं होती हैं। हैप्पी एनिवर्सिरी लव।"
नुसरत जहां ने निखिल जैन के साथ तुर्की के बोडरम में शादी की थी। ये शादी बोडरम से 84 किलोमीटर की दूरी पर मिलास में स्थित लक्जरी रिसॉर्ट सिक्स प्लेस कैप्लनकाया में हुई थी। निखिल की टेक्सटाइल चेन के साथ काम करने के दौरान अभिनेत्री की उनसे मुलाकात हुई थी।
इस जोड़े ने की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। इस दौरान उनकी करीबी अभिनेत्री व सांसद मिमी चक्रवर्ती भी मौजूद थीं।
नुसरत ने सब्यसाची द्वारा डिजायन किया गया लहंगा और निखिल ने आइवरी रंग का परिधान पहन रखा था। वह लाल डिजायनर लहंगा पहने पारंपरिक दुल्हन के रूप में काफी प्यारी लग रही थीं।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता में एक हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी से पहले के आयोजनों में बोहेमियन थीम वाली मेहंदी पार्टी, सन किस्ड पार्टी शामिल थी, जो बोडरम में हुई थी।
फिल्मों की बात करें तो नुसरत ने राजा चक्रवर्ती की फिल्म शोत्रू (Shotru) से डेब्यू किया था। वो खोखा 420, लव एक्सप्रेस, खिलाड़ी, नकाब सहित कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़