Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे 'D' पाउडर वाला जूस? खतरनाक VIDEO आया सामने

सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे 'D' पाउडर वाला जूस? खतरनाक VIDEO आया सामने

जूस को गाढ़ा और आकर्षक बनाने के लिए दुकानदार केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं। पटना के कंकड़बाग से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Published : Dec 24, 2025 08:05 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 08:15 pm IST
जूस और शेक में मिलाए जा रहे केमिकल- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जूस और शेक में मिलाए जा रहे केमिकल

बिहार: जूस और शेक को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, जूस को गाढ़ा और आकर्षक बनाने के लिए दुकानदार धड़ल्ले से केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं। मामला बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित "कृष्णा जूस एंड शेक शॉप' का है। बुधवार को फूड डिपार्टमेंट की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ। 

फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार जब कंकड़बाग इलाके में स्थित कृष्णा जूस एंड शेक शॉप और कृष्णा रेस्टोरेंट में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो वहां फूड सेफ्टी के मानकों का गंभीर उल्लंघन पाया गया। जांच के दौरान दुकान से एक संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद हुआ, जिसे दुकानदार 'डी' नाम से पुकारते हैं।

जांच में हुए खुलासे

दुकानदार ने कबूल किया कि जूस और शेक को गाढ़ा और ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए इस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। दुकानदार इस पाउडर का असली नाम या रासायनिक संरचना नहीं बता सका। फूड इंस्पेक्टर ने कैमरे के सामने इस पाउडर को टेस्ट किया, जो मुंह में चिपक गया, जिससे इसकी संदिग्ध प्रकृति सामने आई। दुकानदार ने बताया कि यह खास केमिकल दिल्ली से मंगवाया जाता है।

रेस्टोरेंट में भी मिली गड़बड़ी

कार्रवाई केवल जूस की दुकान तक सीमित नहीं रही। टीम ने पास ही स्थित 'कृष्णा रेस्टोरेंट' में भी निरीक्षण किया। वहां भोजन की गुणवत्ता में भारी कमी पाई गई और संदिग्ध पनीर बरामद किया गया। विभाग ने पनीर के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं।

फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, एहतियातन दोनों प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया है। फूड डिपार्टमेंट ने लोगों से अपील की है कि वे खुले जूस और शेक पीते समय सतर्क रहे।

ये भी पढ़ें-

BMC चुनाव के लिए शिवसेना ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, सुपरस्टार गोविंदा का भी नाम

ना बैंड, ना बाजा... चूल्हे के फेरे लेकर दो सहेलियां बन गईं पति-पत्नी; अनोखे ब्याह का VIDEO हुआ वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement