Friday, April 26, 2024
Advertisement

बिहार के समस्तीपुर में बड़ा सड़क हादसा! बस और ट्रक की आपस में भीषण टक्कर, 50 लोग घायल

पीड़ितों में से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों ने दावा किया कि बस तेज गति से जा रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: January 23, 2023 23:37 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में करीब 50 लोग घायल हो गए। हादसा उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंतचौर गांव में सुबह करीब 10 बजे हुआ। घायलों में अधिकांश बस यात्री थे, जो बारात में शामिल होने के लिए आए थे। सभी लोग शादी के बाद पड़ोसी जिले खगड़िया से लौट रहे थे। उन्हें उजियारपुर, मुसरीघरारी और दलसिंहसराय प्रखंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

10 की हालत गंभीर

पीड़ितों में से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों ने दावा किया कि बस तेज गति से जा रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ितों को बचाने में मदद की।

कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा

कुछ दिन पहले ही बिहार के कटिहार में भी बड़ा सड़का हादसा हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रियों से भरा एक ऑटो ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को ऑटो से बाहर निकाला गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement