Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कोरोना वायरस: बिहार में 285 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 48,001 हुए

कोरोना वायरस: बिहार में 285 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 48,001 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 285 पहुंच गई और इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,001 हो गयी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 30, 2020 11:13 pm IST, Updated : Jul 30, 2020 11:13 pm IST
Bihar Coronavirus cases and death toll till 30 July - India TV Hindi
Image Source : AP Bihar Coronavirus cases and death toll till 30 July 

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 285 पहुंच गई और इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,001 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भोजपुर में चार, रोहतास में तीन तथा जहानाबाद, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रदेश में गुरुवार (30 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 285 हो गयी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 285 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से पटना में 41, भागलपुर में 26, गया में 19, रोहतास में 16, नालंदा में 15, मुंगेर में 12, भोजपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 11-11, दरभंगा, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर में 10-10, सारण में नौ, सिवान में सात, नवादा एवं वैशाली में छह-छह, अररिया, जहानाबाद एवं खगड़िया में पांच-पांच, औरंगाबाद, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढ़ी में चार-चार, कैमूर, कटिहार एवं लखीसराय में तीन-तीन, अरवल, बांका, बक्सर एवं मधुबनी में दो-दो तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर एवं सुपौल जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बिहार में बुधवार अपराह्न चार बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,082 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 48,001 हो गये हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 48,001 मामले सामने आए हैं, उनमें पटना जिले के 8,229, भागलपुर के 2,488, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा के 1,998-1,998, गया के 1,957, रोहतास के 1,925, बेगूसराय के 1,639, सारण के 1,525, भोजपुर के 1,489, सिवान के 1,434, पश्चिम चंपारण के 1,334, नवादा के 1,288, समस्तीपुर के 1,172, वैशाली के 1,178, पूर्णिया के 1,112, पूर्वी चंपारण 1,186, मुंगेर के 1,027, खगडिया के 1,036, कटिहार के 1,023, मधुबनी के 975, बक्सर के 942, गोपालगंज के 888, औरंगाबाद के 883, जहानाबाद के 846, सुपौल के 845, दरभंगा के 780, जमुई के 784, लखीसराय के 739, किशनगंज के 667, मधेपुरा के 649, सहरसा के 629, बांका के 569, अररिया के 553, शेखपुरा के 523, अरवल के 502, सीतामढी के 436, कैमूर के 468 तथा शिवहर जिले के 285 मामले शामिल हैं । बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 20801 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1169 मरीज ठीक हुए । उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जांच की क्षमता बढ़ाते हुये प्रतिदिन 20,000 जांच करने का लक्ष्य प्राप्त करें।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement