Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग, राज्यसभा में JDU ने सुझाया नया नाम

दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग, राज्यसभा में JDU ने सुझाया नया नाम

राज्यसभा में शुक्रवार को बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग की गई है। JDU सांसद संजय झा ने शून्यकाल के दौरान ये मांग उठाई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 07, 2025 06:00 pm IST, Updated : Feb 07, 2025 09:59 pm IST
दरभंगा एयरपोर्ट के नए नाम की मांग।- India TV Hindi
Image Source : PTI दरभंगा एयरपोर्ट के नए नाम की मांग।

बिहार के दरभंगा में स्थित एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा है। जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा ने शून्यकाल के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की है। सांसद संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलकर मध्य काल के प्रसिद्ध मैथिल कवि विद्यापति के नाम पर किए जाने की मांग की है।

क्या बोले संजय झा?

राज्यसभा में जदयू के सांसद संजय झा ने कहा कि विद्यापति का भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। मिथिला क्षेत्र के लोगों के दिलों में उनका अमिट स्थान है। सांसद संजय झा ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि कवि कोकिल विद्यापति की स्थाई धरोहर को सम्मानित करते हुए दरभंगा हवाईअड्डे का नाम विद्यापति के नाम पर किया जाए।

विधानसभा और विधानपरिषद में पारित हुआ था प्रस्ताव

राज्यसभा में संजय झा ने बताया है कि मार्च 2021 में बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर किए जाने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर ये मांग उठाई थी।

कौन थे कवि विद्यापति?

विद्यापति को मैथिली और संस्कृत के कवि, संगीतकार, लेखक, दरबारी और राज पुरोहित के रूप में जाना जाता है। उनका जन्म (1352-1448 ई.) बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी गांव में हुआ था। विद्यापति  को भारतीय साहित्य की 'शृंगार-परम्परा' के साथ-साथ 'भक्ति-परम्परा' का एक प्रमुख स्तंभ माना जाता है। मिथिलांचल के गीतों में आज भी विद्यापति की रचनाएं देखी जाती हैं। उन्हें 'मैथिल कवि कोकिल' के नाम से भी जाना जाता है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में हेडमास्टर ड्रिंक कर स्कूल पहुंचे, नशे में झूमने का वीडियो वायरल

संघ के प्रथम कार सेवक 'कामेश्वर चौपाल' का निधन, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रखी थी पहली ईंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement