Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चिराग पासवान ने लालू यादव के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में कई बड़े फैसले लेगी सरकार

चिराग पासवान ने लालू यादव के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में कई बड़े फैसले लेगी सरकार

लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 सालों में सरकार कई बड़े और अहम फैसले लेने वाली है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूती से चल रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 06, 2024 11:52 IST, Updated : Jul 06, 2024 11:52 IST
Chirag Paswan reacted to Lalu Yadav statement said- Government will take many big decisions under th- India TV Hindi
Image Source : ANI चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "पांच साल में उनके(लालू यादव) कार्यकर्ता तैयारी नहीं कर पाए थे। परिणाम सबके सामने है, कितनी सीटों पर लड़े और कितनी सीटों पर जीत हासिल की, यह सभी जानते हैं। अपने कार्यकर्ताओं को उलझाने और फंसा कर रखने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। अभी अगस्त की तारीख दी है, फिर दिसंबर और फिर आगले पांच साल की तारीख देंगे, जिस मजबूती से PM के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है, अगले पांच साल यह सरकार PM के नेतृत्व में कई बड़े और कड़े फैसले लेगी।"

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

बता दें कि बिहार में आए दिन पुल के गिरने की घटना देखने को मिल रही है। इसे लेकर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। चिराग पासवान ने कहा कि ये पुल जो गिरे हैं वो किसके समय का बना हुआ है। इसका जवाब नेता तेजस्वी यादव को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलोग आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जा रहे हैं। इसकी जांच हो रही है। मुख्यमंत्री खुद जांच करवा रहे हैं। इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्ता के साथ जिस किसी ने समझौता किया होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

चिराग पासवान बोले- आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग लूटने की बात कर रहे हैं, ये देखना चाहिए कि किसके शासनकाल में इस पुल का निर्माण हुआ। यही लोग सत्ता में थे। इनके ही समय में ये पुल हना था। आज एनडीए की सरकार आई है और आते ही पुल का निर्माण हो गया, ऐसी बात तो नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई पुलों ध्वस्त होने के मामले सामने आए हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए और खूब खबरें भी बनीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement