मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली। सात दिन तक मुस्लिम युवक के साथ रहकर लड़की अपने मम्मी-पापा के घर पहुंची तो परिजनों ने उसका शुद्धिकरण कराया। लड़की को मंदिर में हनुमान चालीसा भी पढ़वाई।
प्रेमी के साथ जारी किया था वीडियो
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर में एक हिंदू लड़की ने घर से भाग कर अपने प्रेमी नियाजुल से 30 दिसंबर को शादी कर ली। मांग में सिंदूर लगाकर लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो जारी किया। वीडियो में लड़की ने कहा कि मैनेअपनी मर्जी से शादी की है। यह लव जिहाद नहीं है। नियाजुल अब मेरा पति है।
मंदिर में लड़की का गंगाजल से कराया गया शुद्धिकरण
वहीं, शादी के सात दिन बाद अब लड़की का कहना है कि उसे मुस्लिम लड़के के साथ नहीं रहना है। वह मंगलवार को कोर्ट पहुंची और कहा कि मैं अपने परिवार वालों के साथ रहना चाहती हूं। इस बात घर वाले लड़की को लेकर महावीर मंदिर पहुंचे। यहां लड़की को स्नान कराया गया, फिर गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद उसने हनुमान चालीसा पढ़ी और मैसेज दिया कि अपना धर्म ही अच्छा है दूसरे धर्म में शादी करना ठीक नहीं है।
जानकारी के अनुसार, लड़की को उसके रिश्तेदारों द्वारा महावीर मंदिर ले जाया गया। वहां, उसे नहलाया गया और गंगाजल से शुद्धिकरण किया। उसने हनुमान चालीसा भी पढ़ी और सार्वजनिक रूप से कहा कि हर किसी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए और यह भी कहा कि अपने धर्म के बाहर शादी करना सही नहीं है। शुद्धिकरण के बाद, लड़की ने भगवान हनुमान की पूजा की। उसने प्रसाद चढ़ाया और सुंदरकांड का पाठ किया। उसके बाद, लड़की का परिवार उसे अपने साथ ले गया।
लड़की ने कही ये बात
लड़की ने कहा कि हमने मुंगेर में कोर्ट मैरिज की थी। उसके बाद हम दिल्ली गए। वहां हमने आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में अपनी शादी रजिस्टर करवाई। लेकिन जब मैंने फोन पर अपने माता-पिता से बात की, तो मुझे लगा कि मुझे घर लौट जाना चाहिए। उसके बाद, मैं दिल्ली से घर वापस आ गई।
रिपोर्ट- मो. इमतियाज खान