Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'लोगों ने मेरी मां को गाली दी और आप खामोश थे', चिराग पासवान का तेजस्वी को पत्र

'लोगों ने मेरी मां को गाली दी और आप खामोश थे', चिराग पासवान का तेजस्वी को पत्र

जमुई में तेजस्वी यादव की जनसभा में कुछ लोगों ने चिराग पासवान की मां और उनके परिवार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। अब इस मामले में चिराग ने तेजस्वी यादव को खुला खत लिखा है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 19, 2024 17:15 IST, Updated : Apr 19, 2024 18:40 IST
तेजस्वी को चिराग का खत।- India TV Hindi
Image Source : PTI तेजस्वी को चिराग का खत।

बिहार के जमुई में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आयोजित रैली में तेजस्वी यादव के समर्थकों द्वारा चिराग पासवान के परिवार को गाली देने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। एनडीए गठबंधन के नेता लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। इस बीच अब चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में चिराग ने कहा है कि मैंने सदैव आपको अपना छोटा भाई माना और आपके और अपने परिवार में कभी फर्क नहीं समझा। लेकिन आपके सामने मेरे परिवार को लेकर गाली-गलौज जैसी भाषा का प्रयोग भी किया गया जो बेहद निंदनीय है।

मैनें लालू-राबड़ी को माता-पिता तुल्य माना- चिराग

तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में चिराग ने कहा है कि । मैंने सदैव आपको अपना छोटा भाई माना और आपके और अपने परिवार में कभी फर्क नहीं समझा। राबड़ी देवी जी एवं लालू प्रसाद यादव जी को हमेशा माता-पिता तुल्य माना। जब जमुई में आप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे और मेरे परिवार को लेकर आपके सामने ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। 

लोग चिल्ला-चिल्लाकर मुझे और मेरी माँ को गाली दे रहे थे- चिराग

चिराग ने कहा है कि किसी की मां के बारे में ऐसी अभद्र भाषा मेरे लिए कल्पना से परे है। दुःख मुझे तब और ज्यादा हुआ जब आपकी पार्टी की प्रत्याशी जो खुद एक महिला होते हुए इस घटना को नजरंदाज करती रही। चिराग ने तेजस्वी को लिखे पत्र में कहा है कि मंच के ठीक सामने पहली पंक्ति में खड़े लोग चिल्ला-चिल्लाकर मुझे और मेरी माँ को गाली दे रहे थे और आप खामोशी से खड़े थे। उस वक्त मंच पर इतना भी शोर नहीं था कि आपके कान में वो बातें नहीं आई हो। मंच पर आप खड़े थे और आपके ठीक नीचे कुछ फासले पर यह अपशब्द कहे जा रहे थे।

चिराग पासवान का पत्र।

Image Source : SOCIAL MEDIA
चिराग पासवान का पत्र।

जंगलराज की यादें ताजा हो गई- चिराग

चिराग ने तेजस्वी से कहा है कि आपकी पार्टी के समर्थकों द्वारा की गई इस हरकत से 90 के दशक की जंगलराज की यादें ताजा हो गई है। उस दौर में माँ-बेटियों का घरों से निकलना भी दूभर था। महिलाओं को अपमानित और प्रताड़ित किया जाता था। आज इस घटना के बाद एक पुत्र होने के नाते मेरे लिए अपनी माँ के बारे में ऐसा शब्द सुनना कितना पीड़ादायक है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मैं चाहता हूँ की आप अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कड़ा संदेश दें ताकि आइंदा मेरे साथ ही नहीं बल्कि बिहार में रह रही किसी भी माँ-बहन के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सके।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जमुई में तेजस्वी यादव की जनसभा का एक वीडियो वायरल हुआ था। तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करने के लिए माइक पर थे, उनके बगल में जमुई की राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी अर्चना रविदास खड़ी थीं। मंच के ठीक सामने राजद की महिला प्रत्याशी के आगे चिराग पासवान और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं। एक बार नहीं, बार-बार। राजद समर्थक यह अपशब्द बोल रहे थे और सामने राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार को संबोधित करते हुए जीत का दावा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- "चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ होगा जो ऐसी बातें करेगा", चिराग पासवान की मां को गाली देने के मामले में बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी की सभा में चिराग की मां को दी गई गाली, वायरल वीडियो से जमुई में मचा तूफान; मिला रिएक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement