Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. न्‍यूज
  4. बिहार: स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

बिहार: स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

गौतमबुद्घ नगर के पुलिस निरीक्षक ललन कुमार ने बताया कि इस घटना में ट्रक चालक विकास राय की मौत हो गई जबकि पांच बच्चे और तीन शिक्षक घायल हो गए।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 22, 2018 01:32 pm IST, Updated : Nov 22, 2018 01:32 pm IST
बिहार: स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत- India TV Hindi
बिहार: स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

सीवान: बिहार के सीवान जिले के गौतमबुद्घ नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार कई बच्चे व शिक्षक घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार, नौतन प्रखंड के सेमरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय-1 के शिक्षक बच्चों को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत एक बस द्वारा पटना भ्रमण कराने जा रहे थे। इसी दौरान रतनपुरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। 

गौतमबुद्घ नगर के पुलिस निरीक्षक ललन कुमार ने बताया कि इस घटना में ट्रक चालक विकास राय की मौत हो गई जबकि पांच बच्चे और तीन शिक्षक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

इस बस में 35 बच्चे और तीन शिक्षक सवार थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement