Friday, April 26, 2024
Advertisement

बिहार में तबलीगी जमात की जांच करने पहुंची पुलिस पर मस्जिद से पथराव

बिहार के मधुबनी जिले के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में मंगलवार शाम कथित रूप से भीड़ जुटने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2020 14:35 IST
बिहार में तब्लीगी जमात की जांच करने पहुंची पुलिस पर मस्जिद से पथराव- India TV Hindi
बिहार में तब्लीगी जमात की जांच करने पहुंची पुलिस पर मस्जिद से पथराव

नई दिल्ली: बिहार के मधुबनी जिले के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में मंगलवार शाम कथित रूप से भीड़ जुटने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान किए गए पथराव से अधिकारी और कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Stories

पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मस्जिद में जमात में कई लोगों के शामिल होने की सूचना मिली थी। विदेश की यात्रा से लौटे लोगों के भी जमात में शामिल होने की सूचना थी। इसके बाद अधिकारियों और पुलिस की एक टीम मंगलवार की शाम करीब सात बजे गीदड़गंज गांव स्थित मस्जिद पहुंचे।

भीड़ देख पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को कहा। आदेश मानने से इनकार करने पर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा। लोगों ने अधिकारियों के एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बुधवार को बताया कि इस हमले में अंचल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का भी इस दौरान उल्लंघन किया गया है।

मधुबनी के एसपी ने बताया कि इस मस्जिद में आए लोग ज्यादातर नेपाल से आए है। हालांकि उनकी पहचान के लिए पुलिस प्रशासन के लोग अभी भी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गीदड़गंज की मस्जिद में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की बात अभी तक सामने नहीं आई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement