Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पूर्णिया: छठ घाट पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ FIR, ताजीमुल समेत 5 नाबालिग पकड़ाए

पूर्णिया: छठ घाट पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ FIR, ताजीमुल समेत 5 नाबालिग पकड़ाए

आरोपियों ने छठ घाट पर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी ताजीमुल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पांच नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 08, 2024 04:36 pm IST, Updated : Nov 08, 2024 05:52 pm IST
Chhath ghat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV छठ घाट, तोड़फोड़ से पहले (बाएं), तोड़फोड़ के बाद (दाएं)

बिहार के पूर्णिया में कुछ असामाजिक तत्वों ने छठ घाट में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है और हालात सामान्य बने हुए हैं। बायसी इलाके में छठ घाट पर तोड़फोड़ के बाद 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ताजीमुल के साथ पांच नाबालिक पकड़े गए हैं। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और छठ घाट को व्यवस्थित करवाने में सहयोग किया।

इस मामले पर पुलिस की तरफ से कहा गया कि शुक्रवार को बायसी थानान्तर्गत माला गांव में नदी किनारे बने छठ घाट को कुछ असमाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था। इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार बायसी थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छठ घाट को नुकसान पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छठ घाट को पुनः सुसज्जित कर शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व मनाया जा रहा है।

पप्पू यादव बोले- पूरे समुदाय को बदनाम करना उचित नहीं

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने छठ पूजा  के मौके पर बायसी में हुई घटना के बाद कहा कि बीजेपी वाले किसी भी मुद्दे को धर्म और मजहब से जोड़ कर देखते हैं। किसी एक व्यक्ति की गलती के कारण पूरे समुदाय को बदनाम करना कहीं से उचित नहीं है। कुछ लोग एक व्यक्ति के कारण पूरे समुदाय को बदनाम करते हैं। इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर काम किया गया है और सब कुछ सामान्य है। ऐसे में अब कोई मतलब नहीं रह जाता है।

जहानाबाद में दो गांव के लोग भिड़े

जहानाबाद में छठ घाट पर चाट खाने के दौरान दो गांव के लोग आपस मे भिड़ गए और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। इस दौरान पथराव की भी घटना हुई। घटना घोसी थाना क्षेत्र के कैरवां सूर्य मंदिर के पास की है। छठ पूजा के अंतिम दिन घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। छठ संपन्न होने के बाद पास के गांव पुरनका बिगहा के कुछ लोग ठेले पर चाट खा रहे थे, जहां नरवां गांव के भी कुछ युवक चाट खाने पहुंच गए। इस दौरान पुरनका बीघा के लोग दुकानदार को पैसे कम दे रहे थे। जिसका नरवां गांव के लोगो ने विरोध किया और देखते ही देखते दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान पथराव भी किया गया। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग कराया और मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि इस घटना में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल भी हैं। इधर इस संबंध में घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हुलासगंज थाना अंतर्गत जारु-बनवरियां छठ घाट पर भी छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। जिसकी घोसी एसडीपीओ ने पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

(पूर्णिया से जे पी मिश्र की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement