Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सासाराम हिंसा पर राजद के विधायक का बेतुका बयान, बोले- आत्मरक्षा के लिए मुस्लिम युवक बना रहे थे बम

सासाराम हिंसा पर राजद के विधायक का बेतुका बयान, बोले- आत्मरक्षा के लिए मुस्लिम युवक बना रहे थे बम

इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने एक बेतुका बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने सासाराम के मुस्लिम युवकों के लिए कुछ ऐसा कहा है जो बिल्कुल ही अतार्किक लगता है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Avinash Rai Published : Apr 03, 2023 04:19 pm IST, Updated : Apr 03, 2023 07:03 pm IST
RJD MLA mohammad nehaluddin absurd statement on Sasaram violence on ram navami said Muslim youths we- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सासाराम हिंसा पर राजद के विधायक का बेतुका बयान

रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। इसके बाद से अबतक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सासाराम में आज सोमवार के दिन फिर से हिंसा देखने को मिला। जहां सुबह में तेज धमाके की आवाज सुनाई थी। इसके बाद यहां SSB के जवानों को बुलाया गया। इस घटना में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है। वहीं इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने एक बेतुका बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने सासाराम के मुस्लिम युवकों के लिए कुछ ऐसा कहा है जो बिल्कुल ही अतार्किक लगता है। 

राजद विधायक बोले- सुरक्षा में बना रहे थे बम

राजद के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने सासाराम में बम बना रहे मुस्लिम युवकों के बचाव में कहा मरता क्या न करता। जान बचाने के लिए मुस्लिम बच्चों को ये करना पड़ा है। वे अपनी सुरक्षा में बन बना रहे थे। विधायक ने आगे कहा कि बिहार में साल 2024 लोकसभा चुनाव में 40 सीट पाने और उससे पूर्व बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की भाजपा योजना बना रही है। 

रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा

गौरतलब है कि रामनवमी के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से ही शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है और पुलिस की कई टीमें लगातार इलाके में गश्त कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अबतक 109 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जानकारी ली है। वहीं इस बाबत बीते कल उन्होंने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए उपद्रवियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। 

सासाराम और बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवा बंद 

हिंसा की घटनाओं के बाद सासाराम और बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवा 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए दोनों शहरों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ ही सासाराम में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस की टीम लोगों से अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement