पटनाः क्या तेज प्रताप यादव और लालू परिवार के बीच दूरियां कम हो रही हैं। दरअसल घर से निकाले जाने के कई महीने बाद तेज प्रताप यादव गुरुवार को पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और मां के साथ केक काटा और मां को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद तेज प्रताव यादव ने मां के लिए सोशल मीडिया पर भावुक मैसेज पोस्ट किया।
तेज प्रताप ने मां को बताया "परिवार की आत्मा"
तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर में मां के साथ केक काटते हुए देख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर वर्षों पुरानी है, जिसमें वे काफी छोटे हैं। एक्स पर तेज प्रताप पोस्ट किया, जन्मदिन मुबारक हो, माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं - गर्मजोशी भरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। आपने इसे तब भी संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है।
तेज प्रताप ने कहा कि आप (मां) मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया और तब भी मज़बूत खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं। हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।
राबड़ी देवी ने मनाया अपना जन्मदिन
दरअसल, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव करीब छह महीने बाद पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके घर पहुंचे। तेज प्रताप दिन में घर पहुंचे और अपनी मां के साथ बर्थडे केक काटते और उन्हें बधाई देते दिखे। यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लालू प्रसाद यादव परिवार में अंदरूनी मतभेदों के बाद उन्हें परिवार के घर से दूर रखा गया था। कई महीनों बाद यह मुलाकात हुई है।
तेज प्रताप के परिवार के घर से दूर रहने की वजह अनुष्का यादव के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर हुआ विवाद था, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया था। लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए दिल्ली में हैं, जबकि तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार से बाहर हैं।


