Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. क्या मिटने लगी दूरियां? तेज प्रताप यादव 6 महीने बाद राबड़ी देवी के घर पहुंचे, मां के साथ काटा केक; किया इमोशनल मैसेज

क्या मिटने लगी दूरियां? तेज प्रताप यादव 6 महीने बाद राबड़ी देवी के घर पहुंचे, मां के साथ काटा केक; किया इमोशनल मैसेज

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक भावुक संदेश शेयर किया। अपनी पोस्ट में, उन्होंने राबड़ी देवी को "परिवार की आत्मा" बताया और मुश्किल समय में परिवार को एक साथ रखने के लिए उनकी ताकत, बलिदान और बिना शर्त प्यार को श्रेय दिया।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 01, 2026 11:39 pm IST, Updated : Jan 01, 2026 11:50 pm IST
मां राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप यादव- India TV Hindi
Image Source : X@TEJYADAV14 मां राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप यादव

पटनाः क्या तेज प्रताप यादव और लालू परिवार के बीच दूरियां कम हो रही हैं। दरअसल घर से निकाले जाने के कई महीने बाद तेज प्रताप यादव गुरुवार को पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और मां के साथ केक काटा और मां को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद तेज प्रताव यादव ने मां के लिए सोशल मीडिया पर भावुक मैसेज पोस्ट किया। 

तेज प्रताप ने मां को बताया "परिवार की आत्मा"

तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर में मां के साथ केक काटते हुए देख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर वर्षों पुरानी है, जिसमें वे काफी छोटे हैं। एक्स पर तेज प्रताप पोस्ट किया, जन्मदिन मुबारक हो, माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं - गर्मजोशी भरी,  प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। आपने इसे तब भी संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है। 

तेज प्रताप ने कहा कि आप (मां) मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया और तब भी मज़बूत खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं। हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं। 

राबड़ी देवी ने मनाया अपना जन्मदिन

दरअसल, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव करीब छह महीने बाद पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके घर पहुंचे। तेज प्रताप दिन में घर पहुंचे और अपनी मां के साथ बर्थडे केक काटते और उन्हें बधाई देते दिखे। यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लालू प्रसाद यादव परिवार में अंदरूनी मतभेदों के बाद उन्हें परिवार के घर से दूर रखा गया था। कई महीनों बाद यह मुलाकात हुई है।

तेज प्रताप के परिवार के घर से दूर रहने की वजह अनुष्का यादव के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर हुआ विवाद था, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया था। लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए दिल्ली में हैं, जबकि तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार से बाहर हैं।  

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement