Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजापुर: मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, सर पर था 7 लाख रुपये का था इनाम, सीएम साय ने की तारीफ

बीजापुर: मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, सर पर था 7 लाख रुपये का था इनाम, सीएम साय ने की तारीफ

बीजापुर के कवरगुट्टा गांव के पास जंगल में सुबह 7 बजे गोलीबारी शुरू हुई। गोलीबारी बंद होने के बाद, प्रदीप उर्फ ​​जोगा और भीमा वेको के शव बरामद किए गए, जिन पर 5 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का इनाम था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 29, 2026 11:23 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 11:23 pm IST
Naxalites encounter- India TV Hindi
Image Source : X/PTI नक्सलियों के शव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली मारे गए। ये दोनों हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे और इन पर कुल 7 लाख रुपये का इनाम था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की और मारे गए नक्सलियों को कुख्यात बताया। बीजापुर के पुलिस सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले के दक्षिणी हिस्से में पामेड़ इलाके के कवरगुट्टा गांव के पास जंगल में सुबह 7 बजे गोलीबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि कवरगट्टा-गुंडाराजगुडेम की जंगली पहाड़ियों में माओवादियों की 'पामेड़ एरिया कमेटी' के हथियारबंद कैडर की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर बुधवार शाम को ऑपरेशन शुरू किया गया था।

गोलीबारी बंद होने के बाद, प्रदीप उर्फ ​​जोगा और भीमा वेको के शव बरामद किए गए, जिन पर 5 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का इनाम था। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (बस्तर रेंज) सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि जोगा पामेड़ एरिया कमेटी के मेंबर के तौर पर एक्टिव था, जबकि वेको प्रतिबंधित संगठन कम्यूनिस्ट पार्टी (ऑफ इंडिया माओवादी) का सदस्य था।

संयुक्त टीम चला रही ऑपरेशन

सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि दोनों खतरनाक कैडर पामेड़ इलाके में कई हिंसक घटनाओं और आम लोगों की हत्याओं में शामिल थे, जिसमें हाल ही में कवरगट्टा गांव के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं। 

सीएम साय ने की तारीफ

एक्स पर एक पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, "बीजापुर के कवरगट्टा इलाके में, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की हमारी बहादुर जॉइंट टीमों ने जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए, प्रदीप और भीमा नाम के दो बदनाम माओवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है।" उन्होंने कहा कि यह वीरता का काम बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने के सरकार के इरादे को और मजबूत करता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में और डबल इंजन सरकार के अच्छे शासन के कारण बस्तर में शांति और विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।

इस साल मारे गए 22 माओवादी

इस साल अब तक राज्य में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में कम से कम 22 माओवादी मारे गए हैं। 3 जनवरी को, बस्तर क्षेत्र में दो मुठभेड़ों में चौदह माओवादी मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं। 2025 में छत्तीसगढ़ में कुल 285 माओवादी मारे गए। केंद्र ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 की डेडलाइन तय की है।

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ पुलिस बल को समर्पित रजत जयंती पदक का विमोचन, जानिए क्या बोले सीएम विष्णु देव साय

सीएम साय ने बिलासपुर में फहराया तिरंगा, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया, कहा- 'मनखे-मनखे एक समान'

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement