Friday, May 10, 2024
Advertisement

Chhattisgarh Assembly Election 2023: मंगलवार को 10-10 सीटों के लिए होगी वोटिंग, मतदान से पहले नोट कर लें टाइमिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार रविवार की शाम थम गया है। मंगलवार यानी 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में छ्त्तीसगढ़ के 10-10 सीटों पर अलग-अलग समय पर वोटिंग होगी। मतदान से पहले जान लें क्या होगी टाइमिंग-

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: November 05, 2023 21:01 IST
chhattisgarh assembly election voting- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 10-10 सीटों के लिए होगी वोटिंग

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें से पहले चरण के लिए वोटिंग सात नवंबर को होगी। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए वोटिंग होगी तो वहीं इसी चरण  में मिजोरम में भी वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीट और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन 20 सीटों पर अलग-अलग समय में मतदान होने वाला है। आप मतदान से पहले टाइमिंग जरूर देख लें, निर्वाचन आयोग ने टाइम शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। 

वोटिंग से पहले जान लें ये जरूरी बातें

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए टाइम शेड्यूल के अनुसार 10 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए नौ घंटे मिलेंगे, जबकि 10 सीटों के लिए मतदाताओं को वोटिंग के लिए आठ घंटे का ही समय मिलेगा। 

पहला चरण में 7 नवंबर को नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर वोटिंग होगी। 10 विधानसभा सीटों में सुबह सात बजे दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और बाकी 10 सीटों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

इसके पीछे की वजह ये है कि नक्सली चुनाव में बाधा डाल सकते हैं ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्वक पूरा कराना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है। 

 पहले चरण में 7 नवम्बर को पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

 वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

कहां कितने प्रत्याशी हैं मैदान में 

पहले चरण में मतदान वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।

40 लाख से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट

पहले चरण में राज्य के कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।पहले चरण में कुल 5304 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement