Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. मधुमक्खियों के हमले से शहीद हुआ K9 रोलो, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

मधुमक्खियों के हमले से शहीद हुआ K9 रोलो, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स (केजीएच) पर एक विशेष अभियान के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ जवानों के साथ तलाशी अभियान में शामिल K9 रोलो गंभीर रूप से घायल हो गया। पशु चिकित्सकों ने बाद में K9 रोलो को मृत घोषित कर दिया।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Amar Deep Published : May 16, 2025 12:19 IST, Updated : May 16, 2025 13:12 IST
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई।
Image Source : INDIA TV गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई।

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इस अभियान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ की बटालियन में शामिल K9 रोलो शहीद हो गया। दरअसल, K9 रोलो को अप्रैल 2024 में ही सीआरपीएफ की बटालियन के साथ तैनात किया गया था। एक अभियान के दौरान अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने K9 रोलो पर हमला कर दिया। इस हमले में K9 रोलो गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसे बचाने का पूरा प्रयास भी किया गया, लेकिन आखिरकार पशु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सर्च ऑपरेशन में शामिल था K9 रोलो

दरअसल, K9 रोलो का जन्म 05 अप्रैल 2023 को डीबीटीएस में हुआ था। K9 रोलो को बैच क्रमांक 80 में डीबीटीएस में ही इन्फैंट्री पेट्रोलिंग, विस्फोटक का पता लगाने और आक्रमण करने का प्रशिक्षण दिया गया था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद K9 रोलो को अप्रैल 2024 में सीआरपीएफ की 228 बीएन में तैनात किया गया। इसमें मुख्य रूप से K9 रोलो को सीआरपीएफ के साथ नक्सल विरोधी कर्तव्यों के लिए तैनात किया गया था। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स (केजीएच) पर एक विशेष अभियान के दौरान K9 रोलो को भी सीआरपीएफ के साथ तैनात किया गया था।

मधुमक्खियों के हमले से शहीद हुआ K9 रोलो।

Image Source : INDIA TV
मधुमक्खियों के हमले से शहीद हुआ K9 रोलो।

मधुमक्खियों के हमले से हुई मौत

केजीएच इलाके में सीआरपीएफ के जवान और K9 रोलो तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक K9 रोलो पर हमला कर दिया। K9 रोलो के साथ मौजूद जवानों ने मधुमक्खियों से बचने के लिए उसे एक पॉलीथीन शीट से ढक दिया। हालांकि यह उपाय व्यर्थ हो गया, क्योंकि मधुमक्खियों का विशाल झुंड कवर के अंदर चला गया और K9 रोलो को बुरी तरह से काट लिया। मधुमक्खियों के काटने की वजह से K9 रोलो तीव्र दर्द और जलन के कारण पीड़ा में आ गया। इसे तत्काल आपातकालीन उपचार दिया गया। हालांकि, K9 रोलो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्द और पीड़ा के कारण दम तोड़ दिया। पशु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement