Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. वृन्दावन: झोपड़ी में साध्वी को जलाने का आरोपी साधु गिरफ्तार

वृन्दावन: झोपड़ी में साध्वी को जलाने का आरोपी साधु गिरफ्तार

वृन्दावन शहर में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही साध्वी को सोमवार की रात पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास करने के आरोपी ‘साधु’ को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 18, 2024 21:59 IST, Updated : Sep 18, 2024 23:40 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन शहर में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही साध्वी को सोमवार की रात पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास करने के आरोपी ‘साधु’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे घटना के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।

जानें क्या है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वृन्दावन थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतन्य विहार कॉलोनी में पुरानी रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही मध्य प्रदेश के विदिशा जनपद निवासी साध्वी शारदा देवी (50) को उसके साथ रह रहा विक्रम नाम का साधु पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर भाग गया है। उन्होंने बताया कि पहले तो उक्त महिला को वृन्दावन स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया किंतु हालत गंभीर होने पर उसे मंगलवार को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि उसके बयान के आधार पर साथी साधु विक्रम की तलाश में तीन टीम बनाई गईं और उसे वृन्दावन में ही दबोच लिया गया। अब उससे घटना के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। पांडेय ने बताया कि विक्रम साधू हैं या नहीं इस बाबत भी जांच की जा रही हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

शर्मनाक: देवर से था अवैध संबंध, पति को पता चला तो पत्नी ने दी खौफनाक मौत, ऐसे हुआ खुलासा

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चाचा व भाई ने रंगे हाथ पकड़ा फिर दी दोनों को ऐसी सजा कि कांप गई रूह

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement