Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. UP Crime: वाराणसी में जबरन कराया गया दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात, हुई मौत

UP Crime: वाराणसी में जबरन कराया गया दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात, हुई मौत

UP Crime: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चोलापुर थाने के इलाके में 22 वर्षीय अविवाहित युवती की जबर्दस्ती गर्भपात कराने के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने युवती के मामा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 15, 2022 05:50 pm IST, Updated : Aug 15, 2022 11:58 pm IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Representational Image

Highlights

  • पीड़िता अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई करती थी
  • पुलिस ने आरोपी युवक और अस्पताल की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया
  • पुलिस फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है

UP Crime: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चोलापुर थाना इलाके की एक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की कथित तौर पर जबरन गर्भपात कराए जाने के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा के मामा की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म के आरोपी युवक, उसके मित्र और अस्पताल की संचालिका तथा चिकित्सक के खिलाफ संबंधित धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी युवक और अस्पताल की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया और फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि चोलापुर थाने में 22 वर्षीय अविवाहित युवती की जबर्दस्ती गर्भपात कराने के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में चोलापुर थाने में IPC की धारा 376 (दुष्कर्म), 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) , 314 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात से मृत्यु) और 315 (किसी भी शिशु के पैदा होने से रोकना जिससे उसकी मृत्यु हो) के तहत मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि गर्भपात के लिए ले जाने वाले आरोपी प्रद्युम्न यादव और गर्भपात कराने वाली अस्पताल संचालक शीला पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है। 

प्रेमजाल में फंसा कर किया दुष्कर्म 

पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय छात्रा जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई करती थी और वहीं उसकी मुलाकात प्रदुम्न यादव (28 वर्ष) से हुई। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रदुम्न ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के पांच महीने का गर्भ होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी शुक्रवार को उसे एक निजी अस्पताल में दवा दिलाने के बहाने ले गया और जबर्दस्ती उसका गर्भपात करवा दिया। शिकायत में कहा गया है कि हालत खराब होने पर वह उसे लेकर दूसरे अस्पताल में गया, जहां पीड़िता की मौत हो गई। 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement