Thursday, May 02, 2024
Advertisement

UP Crime: बेटे के साथ पत्नी के अवैध संबंध का था शक, पति ने दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर रूह कांप उठेगी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला की सिरकटी लाश मिली थी, शव से तीन उंगुलियां भी गायब थीं। हत्या के इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पति ने ही अवैध संबंध के शक में पत्नी को खौफनाक सजा दी थी। जानिए पूरी खबर-

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: September 30, 2023 13:39 IST
up crime news- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO यूपी के बांदा जिले में महिला की हत्या का खुल गया राज

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस को एक महिला की सिरकटी लाश मिली थी, जिसकी चार उंगलियां भी गायब थीं। मटौन्ध थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित एक गांव में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी थी।  घटना के बारे में पता चलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया महिला से बलात्कार कर हत्या करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन जब जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। पति ने ही अपनी दूसरी पत्नी को ये खौफनाक सजा दी थी। 

पति ने बेटों-भतीजों के साथ मिलकर पत्नी की ले ली जान

घटना की जांच के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने हत्या का खुलासा किया और कहा कि पूछताछ के दौरान, मृतक महिला के पति रामकुमार, उसके बेटे सूरज प्रकाश और ब्रिजेश और भतीजे उदयभान ने महिला की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की है। एसपी ने बताया कि, पूछताछ और कोर्ट में रामकुमार ने जो बताया है उसके अनुसार, माया देवी उसकी दूसरी पत्नी थी और रामकुमार को संदेह था कि उसका उसके एक बेटे के साथ अवैध संबंध है। इस शक को लेकर रामकुमार पत्नी से खफा था और उसे लगा कि वह उसे धोखा दे रही है। इससे नाराज होकर उसने अपने दो बेटों और दो भतीजों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। चारों आरोपी पहले माया को चमरहा गांव ले गए, जहां उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर कुल्हाड़ी से उसका सिर काट दिया।

पुलिस टीम को मिलेगा 25,000 रुपये का इनाम

हत्या को अंजाम देने के बाद उन्होंने कटा सिर वहीं शव के पास फेंक दिया और फिर उन्होंने माया देवी की चार उंगलियां भी काट दीं। एसपी ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन और कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने में सफल रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जायेगा। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''मेरी तरफ से पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।''

ये भी पढ़ें: 

गिरिराज सिंह हिंदू नहीं हैं, अंग्रेजों के दलालों के…’, RJD विधायक ने तमतमाते हुए दिया विवादित बयान

Sankalp Saptaah: पीएम नरेंद्र मोदी ने 'संकल्प सप्ताह' का किया आगाज, जानें क्या है यह और क्यों है खास

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement