Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दिल्ली में 7400 से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना टीका, 14 को हुआ साइड इफेक्ट

दिल्ली में सोमवार को 7,400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। शहर में टीकारकण अभियान के तहत आज के लिए निर्धारित लक्ष्य के 91 प्रतिशत टीके लगाए गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 25, 2021 22:25 IST
दिल्ली में 7400 से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना टीका, 14 को हुआ साइड इफेक्ट- India TV Hindi
दिल्ली में 7400 से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना टीका, 14 को हुआ साइड इफेक्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को 7,400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। शहर में टीकारकण अभियान के तहत आज के लिए निर्धारित लक्ष्य के 91 प्रतिशत टीके लगाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को टीकाकरण के लिए लक्षित संख्या 8,100 थी। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "25 जनवरी को 91.5 प्रतिशित कवरेज के साथ 7,408 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। 14 लोगों में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के मामले सामने आए।" 

16 जनवरी को शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी विशाल टीकाकरण अभियान के तहत, पहले दिन 8,117 के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले कुल 4,319 (53 प्रतिशत) स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक दिन में शहर के 81 केंद्रों पर टीके लगाए गए। 

दूसरे निर्धारित दिन, 3,598 (निर्धारित लक्ष्य का 44 प्रतिशत) लोगों को टीके लगाए गए। टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रतिकूल प्रभाव के एक गंभीर और 50 मामूली मामले सामने आए थे। तीसरे निर्धारित दिन 4,936 (48 प्रतिशत) लोगों को टीके लगाए गए। 

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस के 148 नए मामलों की पुष्टि हुई जो नौ महीनों में सबसे कम हैं। वहीं नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.31 प्रतिशत है। जनवरी में यह चौथी बार है कि दैनिक आधार पर रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या 200 से कम है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 6,34,072 हो गए हैं तथा पांच और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,813 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1694 रही।

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement