Saturday, May 18, 2024
Advertisement

रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामला: क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को 3 दिन की कस्टडी में लिया

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट और गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश में क्राइम ब्रांच ने मंडोली जेल से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को कोर्ट के आदेश के बाद तीन दिन की कस्टडी में लिया। शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने जेल जाकर टिल्लू की कस्टडी ली। 

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: September 30, 2021 19:33 IST
रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामला: क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को 3 दिन की कस्टडी में लिया- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामला: क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को 3 दिन की कस्टडी में लिया

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट और गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश में क्राइम ब्रांच ने मंडोली जेल से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को कोर्ट के आदेश के बाद तीन दिन की कस्टडी में लिया। शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने जेल जाकर टिल्लू की कस्टडी ली। अब रोहिणी शूटआउट मामले में होगी पूछताछ। जेल में रहकर फोन के जरिए साजिश रचने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की 

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले हफ्ते रोहिणी अदालत कक्ष में जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में बुधवार को जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की। जेल अधिकारियों ने बताया कि मंडोली कारागार के जेल नंबर 15 में बंद टिल्लू ताजपुरिया पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक होने का संदेह है। हत्या की साजिश कथित तौर पर जेल के अंदर ही रची गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने बुधवार शाम को जेल में ताजपुरिया से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया था कि मामले की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ताजपुरिया इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से अपने सहयोगियों के संपर्क में था और उन्हें निर्देश दे रहा था कि योजना पर कैसे अमल करना है। शुक्रवार को दो हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप वकीलों के वेश में रोहिणी अदालत में घुसे और गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि बाद में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वे भी मारे गए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement