Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, तीन नाबालिग भाइयों सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलसे, जानिए कैसे हुआ ये हादसा?

दिल्ली में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, तीन नाबालिग भाइयों सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलसे, जानिए कैसे हुआ ये हादसा?

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद गंभीर रूप से झुलसे सभी लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में छानबीन तेज कर दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 01, 2025 10:38 am IST, Updated : Jun 01, 2025 10:45 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार दोपहर एक गोदाम में सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस कारण तीन नाबालिग भाइयों सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय अधिकारी ने कहा कि विस्फोट शाम करीब साढ़े चार बजे एक भंडारण एवं मरम्मत इकाई में हुआ, जहां मरम्मत कार्य के दौरान कथित तौर पर सिलेंडर फट गया। 

सभी झुलसे हुए लोगों की हुई पहचान

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारी ने बताया कि झुलसे लोगों की पहचान तीन भाइयों साकिब (7), अब्बास (9) और राजा (3) के अलावा अरशद (22) के रूप में हुई। तीनों बच्चे अफसार नामक व्यक्ति के पुत्र हैं। 

गोदाम के अंदर काम कर रहा था अरशद

पुलिस ने कहा कि साकिब 90 प्रतिशत, अब्बास और राजा 85 प्रतिशत तथा अरशद 70 प्रतिशत तक झुलस गया है। अधिकारी ने कहा कि घटना के समय अरशद गोदाम के अंदर काम कर रहा था। विस्फोट की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। 

दुकान में रखे जा रहे थे सीएनजी सिलेंडर

उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चार मंजिला आवासीय इमारत के भूतल पर एक दुकान में सीएनजी सिलेंडर रखे जा रहे थे और उनकी मरम्मत की जा रही थी। मरम्मत कार्य के दौरान एक सिलेंडर कथित तौर पर फट गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।' 

खेल के मैदान में जाकर गिरा मलबा

पुलिस ने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि गोदाम का लोहे का गेट टूट गया और इसका मलबा नजदीक में खेल रहे तीन बच्चों पर जा गिरा। घायलों को तुरंत गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बताई जा रही है। गोदाम के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement