नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 साल की UPSC स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। छात्रा का शव ओल्ड राजिंदर नगर स्थित किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने ये जानकारी दी है।
क्या है पूरा मामला?
20 साल की UPSC स्टूडेंट ने मंगलवार को फांसी से लटककर सुसाइड कर ली। छात्रा जयपुर की रहने वाली थी और UPSC की तैयारी कर रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने लिखा है कि वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के कारण तनाव में थी और उदास थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा 2 महीने से दिल्ली में रह रही थी और परीक्षा की तैयारी में लगी थी। युवती के पड़ोसी के जरिए पुलिस को ये सूचना मिली कि युवती ने कमरे में फांसी लगा ली है। इस मामले में पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन का बयान सामने आया और उन्होंने बताया कि ‘‘एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां युवती दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी पाई गई।’’
अधिकारी ने बताया कि युवती के कमरे से सुसाइड नोट मिला है और उसके शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रा पढ़ाई की वजह से प्रेशर में थी।
बता दें कि UPSC की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने पर IAS, IPS, IFS और क्लास वन की सरकारी नौकरियां प्राप्त होती हैं। हर साल लाखों की संख्या में छात्र UPSC की तैयारी करते हैं लेकिन इसमें सफल होने वालों का प्रतिशत बेहद कम होता है। ऐसे में कई बार बच्चे तनाव में आकर सुसाइड कर लेते हैं।
अगर आप ये खबर पढ़ रहे हैं और किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं, जो परीक्षा को लेकर तनाव का सामना कर रहा है तो उसे फौरन मनोवैज्ञानिक से मिलने के लिए प्रेरित करें। परीक्षा का तनाव एक आम समस्या ही है, जिसका सामना हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी करता है। इस तनाव की वजह से जीवन को खत्म कर लेना सही बात नहीं है। (इनपुट: भाषा)


