Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार ने स्कूल और कॉलेजों से खेल आयोजन को स्थगित करने का दिया आदेश, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

दिल्ली सरकार ने स्कूल और कॉलेजों से खेल आयोजन को स्थगित करने का दिया आदेश, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

दिल्ली सरकार ने दो महीनों के लिए स्कूल और कॉलेजों में खेल पर प्रतिबंध लगाया है। दिल्ली सरकार का ये आदेश सभी शैक्षिक संस्थान, सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल के साथ ही एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड पर लागू किया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 21, 2025 07:46 pm IST, Updated : Nov 21, 2025 07:49 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और खेल निकायों को बड़ा आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण नवंबर और दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी निर्देशों के बाद आया है।

इन शैक्षिक संस्थाओं में लागू है ये आदेश

दिल्ली सरकार के इस आदेश कहा गया कि एनसीआर राज्य सरकारों और दिल्ली प्रशासन को क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए ऐसे आयोजनों को स्थगित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। बुधवार को जारी एक परिपत्र में शिक्षा एवं खेल निदेशालय ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी संस्थान, सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल, साथ ही एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों को सीएक्यूएम के परामर्श का कड़ाई से पालन करना होगा। 

मान्यता प्राप्त खेल संघों को भी आदेश का पालन करना होगा

आदेश में कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेज और राष्ट्रीय महासंघों और केंद्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल संघों को भी आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश अगली सूचना तक लागू रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 दर्ज किया गया। इसमें एक दिन पहले की एक्यूआई 391 से मामूली गिरावट दर्ज की गई। 

गंभीर श्रेणी में है दिल्ली की वायु गुणवत्ता

इससे पहले, अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में कुल 23 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दर्ज की गयी, जबकि 13 में 'गंभीर' प्रदूषण स्तर दर्ज किया। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement