Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या ने कह दी दिल को छूने वाली बात, चाहिए एक और स्टार

हार्दिक पांड्या ने कह दी दिल को छूने वाली बात, चाहिए एक और स्टार

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वे कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 09, 2025 04:16 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 04:16 pm IST
hardik pandya- India TV Hindi
Image Source : PTI हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं। इसी साल खेले गए एशिया कप के दौरान वे चोटिल हो गए थे। लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं और अब से कुछ ही देर बार वे ग्राउंड पर दिखाई देंगे। इस बीच भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज होने से पहले हार्दिक पांड्या ने एक दिल छूने वाली बात कही है। आपको बताते हैं कि उन्हें एक और स्टार कहां चाहिए। 

कटक में आज ही खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला कटक में मंगलवार की शाम को होगा। इससे पहले टीम इंडिया का एक फोटोशूट भी हुआ। दरअसल भारत की जर्सी बदल गई है। इसकी डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। पिछले ही दिनों इसे लॉन्च किया गया था। अब टीम इंडिया के प्लेयर्स ने इस पहनकर फोटो खिंचवाई और वीडियो बनवाई है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे। हार्दिक पांड्या ने इसी फोटो शूट के दौरान अपनी जर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी इस टी शर्ट पर एक और स्टार चाहिए। 

भारत की जर्सी पर इसलिए हैं दो स्टार

दरअसल भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में अब जिस जर्सी को पहनेगी, उसमें दो स्टार बने हुए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि भारत ने दो विश्व कप जीते हैं। भारत ने साल 2007 में पहली बा टी20 का वर्ल्ड कप जीता था और इसके बाद साल 2024 में भी इसी फॉर्मेट का विश्व कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी, इसीलिए उनकी टीशर्ट पर दो स्टार बने हुए हैं। अब हार्दिक को आने वाले कुछ महीनों में यहां तीसरा स्टार भी चाहिए। यानी वे अगला विश्व कप भी जीतना चाहते हैं। 

अगले साल होना है अगला टी20 वर्ल्ड कप

अगले साल यानी 2026 की फरवरी से लेकर मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड का आयोजन किया जाएगा। इसका शेड्यूल आईसीसी ने पहले ही जारी कर दिया है। वैसे तो अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इं​डिया मैदान पर उतरेगी और इसमें हार्दिक पांड्या भी नजर आएंगे। देखना होगा कि हार्दिक की चाहत अगले साल पूरी हो पाती है या फिर उन्हें इंतजार करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2026 Auction: इन प्लेयर्स का बेस प्राइज दो करोड़, भारत के केवल 2 ही खिलाड़ी

IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, इन दो टीमों की बीच लग सकती है खरीदने की होड़

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement