New Zealand vs West Indies 2nd Test Match Time: वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज दूसरा मैच 10 दिसंबर से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेला गया था। ये मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
जस्टिन ग्रीव्स ने पहले मैच में लगाया था दोहरा शतक
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में जबरदस्त खेल दिखाया था। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। जवाब में विंडीज की टीम ने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए थे। इस पारी में विंडीज टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 202 रन बनाए थे। वहीं शाई होप ने 140 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने लगाई थी सेंचुरी
न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम के लिए दूसरी पारी में टॉम लैथम और रचिन रवींद्र ने शतक लगाया था। लैथम इस पारी में 250 गेंदों पर 12 चौके की मदद से 145 रन बनाए थे। वहीं रचिन रवींद्र ने 185 गेंदों में 176 रन की पारी खेली थी। रचिन ने इस पारी के दौरान 27 चौके और एक छक्का लगाया था। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी इन दोनों बल्लेबाजों से सभी को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं केन विलियमसन भी इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
NZ vs WI: कितने बजे से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच?
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह के 3:30 बजे से होगा। ऐसे में अगर आप टेस्ट मैच देखने का शौक रखते हैं तो आपको इस मैच को देखने के लिए अपनी नींद की कुर्बानी देनी होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच भी इसी समय पर शुरू हुआ था।
NZ vs WI: कहां देख पाएंगे दूसरे टेस्ट की Live Streaming?
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV और FanCode ऐप्स और वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगी। इस मैच मैच को Amazon Prime Video पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में आप इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर इस मैच को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या ने कह दी दिल को छूने वाली बात, चाहिए एक और स्टार
IPL 2026 Auction: इन प्लेयर्स का बेस प्राइज दो करोड़, भारत के केवल 2 ही खिलाड़ी