Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार 1 अगस्त से चलाएगी स्वच्छता अभियान, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री आशीष सूद

दिल्ली सरकार 1 अगस्त से चलाएगी स्वच्छता अभियान, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री आशीष सूद

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार 1 अगस्त से राजधानी में 1 महीने तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेगी।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 19, 2025 09:12 am IST, Updated : Jul 19, 2025 09:12 am IST
Delhi government will run cleanliness campaign from August 1 know what Education Minister Ashish Soo- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली सरकार 1 अगस्त से चलाएगी स्वच्छता अभियान

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार 1 अगस्त से एक महीने का स्वच्छता अभियान शुरू करेगी, जिसमें स्कूलों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और सामुदायिक समूहों की सक्रिय भागीदारी होगी। एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को सचिवालय में सूद की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस बड़े अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री सूद ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को शहर भर में दृश्यमान और प्रभावी स्वच्छता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और कहा कि स्वच्छता प्रयासों का प्रभाव जमीनी स्तर पर महसूस किया जाना चाहिए।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिये निर्देश

बैठक में मुख्य सचिव के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आईटी विभाग, राजस्व विभाग और सभी जिलाधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सूद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अनधिकृत कॉलोनियों, मलिन बस्तियों और अविकसित क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियों को तेज करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान का लाभ राजधानी के हर कोने तक पहुंचे। उन्होंने अभियान में आरडब्ल्यूए, सामुदायिक समूहों और स्थानीय लोगों की भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि इन समूहों को अपने आस-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

क्या बोले शिक्षा मंत्री आशीष सूद

मंत्री ने शिक्षा सचिव को इस अभियान में सरकारी और निजी दोनों स्कूलों को शामिल करने के निर्देश दिए और कहा कि स्वच्छता गतिविधियां स्कूल परिसरों से आगे बढ़कर पार्कों, बाजारों, सड़कों और धार्मिक स्थलों तक पहुंचनी चाहिए। सूद ने कहा कि छात्रों को "स्वच्छता दूत" के रूप में कार्य करने और अपने परिवारों को इस अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दो दिनों के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों को अपने परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाना होगा। बयान में कहा गया है कि शहरी विकास विभाग और एमसीडी को इस अभियान के लिए एक समर्पित पोर्टल शुरू करने के लिए कहा गया है, जहां नागरिक और आरडब्ल्यूए पंजीकरण करा सकते हैं और साफ किए गए क्षेत्रों या ध्यान देने योग्य स्थानों की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement