Monday, April 29, 2024
Advertisement

Delhi News: केजरीवाल ने दिल्ली में लॉन्च किया देश का पहला वर्चुअल स्कूल, कक्षा 9 से 12 तक के छात्र कर सकेंगे घर बैठे पढ़ाई

Delhi News: दिल्ली तरह में पूरी तरह से डिजिटल और वर्चुअल स्कूल की शुरूआत की गई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह देशभर में अपनी तरह का पहला डिजिटल वर्चुअल स्कूल है। देश के किसी भी हिस्से से कोई भी छात्र स्कूल में दाखिला ले सकता है। फिलहाल यह स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए शुरू किया गया है।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav
Published on: August 31, 2022 18:11 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : ANI Arvind Kejriwal

Highlights

  • दिल्ली में हुआ पहले डिजिटल और वर्चुअल स्कूल की शुरूआत
  • यह स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए शुरू किया गया
  • देश के किसी भी हिस्से से कोई भी छात्र स्कूल में दाखिला ले सकता है

Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल लॉन्च किया। केजरीवाल ने लॉन्च करते हुए कहा, "हमने हैप्पीनेस क्लासेस, देशभक्ति पाठ्यक्रम और कई विशेष स्कूल शुरू किए, साथ ही हम ट्रैफिक लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए आवासीय स्कूल बना रहे हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है, आर्मी प्रिपरेटरी स्कूल शुरू किया गया है। आज हम देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू करने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि कई माता-पिता लड़कियों को बाहर नहीं भेजना चाहते हैं, कई बच्चे जल्दी काम करना शुरू कर देते हैं, ऐसे बच्चे इस वर्चुअल स्कूल में पढ़ सकते हैं।

उन्होंने एक डिजिटल प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "बच्चों को शारीरिक रूप से स्कूल आना चाहिए, लेकिन जो इसे बनाने में असमर्थ हैं, उन्हें यह स्कूल शिक्षा प्रदान करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "स्कूली शिक्षा मंच में प्रवेश पूरे भारत के छात्रों के लिए खुला होगा और उन्हें कौशल आधारित प्रशिक्षण के साथ नीट, सीयूईटी और जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों द्वारा भी तैयार किया जाएगा।" 

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मिलेगी यह सुविधा

कक्षा 9 के लिए 2022-23 के लिए बुधवार से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए देश भर से 13 से 18 साल की उम्र का कोई भी बच्चा आवेदन कर सकता है। "प्रत्येक बच्चे को एक आईडी पासवर्ड दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वह कक्षाओं में भाग ले सकेगा, डिजिटल लाइब्रेरी की सामग्री तक पहुंच सकेगा। इस वर्चुअल प्लेटफॉर्म को गूगल और स्कूल नेट इंडिया ने बनाया है। यह एक क्रांतिकारी कदम होगा।" वर्चुअल स्कूल के लिए कक्षाएं, दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध होगीं। कक्षा 9 से कक्षा 12 के बीच दाखिले के लिए छात्रों की आयु सीमा 13 से 18 वर्ष के बीच रखी गई है। छात्र वेबसाइट पर आवेदन करके प्रवेश ले सकते हैं।

चाहे कुछ भी हो कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहेगा -केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि वर्चुअल स्कूल के तहत, छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सकते हैं और सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण से किसी छात्र की कक्षा छूट जाती है तो वह कक्षा की रिकॉडिर्ंग देख सकता है। कक्षा की रिकॉडिर्ंग एक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कई बच्चे ऐसे हैं जो विभिन्न कारणों से स्कूल नहीं जा सकते। कई बच्चे गांव में रहते हैं और प्राकृतिक आपदाओं के कारण उनके लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल होता है।

कई घरों में गरीबी व अन्य कारणों से बेटियों को शिक्षा नहीं मिल पाती। कई बार स्कूल दूर होने के कारण अभिभावक लड़कियों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में बाधा बन रहे इन सभी कारकों को दिल्ली का वर्चुअल स्कूल दूर करेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मॉडल वर्चुअल स्कूल में सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इसके साथ-साथ छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

अब गरीब बच्चों को भी मिलेगी अच्छी शिक्षा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम ऐसे बच्चों के लिए भी एक रेजिडेंशियल स्कूल बनाने जा रहे हैं जो ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते हैं। इससे पहले बीते सप्ताह दिल्ली सरकार ने दिल्ली में शहीद भगत सिंह आम्र्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल शुरू किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अब दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार के बच्चे भी इस स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा की मदद से सेना में अधिकारी बन देश की सेवा कर सकेंगे। दिल्ली सरकार के आम्र्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए आदि की चार साल तैयारी भी कराई जाएगी।

सीएम के मुताबिक ये स्कूल एक साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा, यह उम्मीद नहीं थी। एक-दो साल पहले सोचा गया कि दिल्ली में आम्र्ड फोर्सेज की तैयारी कराने के लिए कोई सैनिक स्कूल नहीं है। यह स्कूल स्टेट ऑफ ऑर्ट फैसिलिटी से युक्त है, जो बड़े-बड़े स्कूलों में भी नहीं होती, यहां 80-90 फीसद बच्चे सरकारी स्कूलों से आए हैं। स्कूल में बच्चों की शिक्षा पूरी तरह फ्री है और सबका एक जैसा माहौल है, ताकि यहां गरीब और अमीर के बीच कोई भेद न हो सके। दिल्ली सरकार का कहना है कि स्कूल में बच्चों को ऑफिसर के गुण सिखाए जाएंगे, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप टास्क, मॉक इंटरव्यू और व्यक्तित्व विकास किया जाएगा। स्कूल का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर इसलिए रखा गया है, ताकि उनसे हर बच्चे को प्रेरणा मिले।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement