Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने सोते हुए शख्स को कुचला, मौके पर हो गई मौत, देखें Video

दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने सोते हुए शख्स को कुचला, मौके पर हो गई मौत, देखें Video

दिल्ली में राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ ये हादसा।

Reported By : Kumar Sonu, Ila Kazmi Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 18, 2025 10:16 am IST, Updated : Sep 18, 2025 11:40 am IST
delhi police car accident rk ashram metro- India TV Hindi
Image Source : REPORTER चाय की दुकान में घुसी दिल्ली पुलिस की गाड़ी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दिल्ली के राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया है। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर है और बॉडी को पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में विस्तार से। 

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की गाड़ी से कुचले जाने वाले शख्स की पहचान गंगाराम के तौर पर हुई है। गंगाराम चाय की दुकान लगाते थे और वहीं सो रहे थे। आज गुरुवार की सुबह पुलिस की गाड़ी उनकी चाय की दुकान में जा घुसी जिस कारण उनकी वहीं पर मौत हो गई। क्राइम टीम और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस मृतक के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

गलती से एक्सीलेटर दबाने से हादसा

ये हादसा थाना मंदिर मार्ग इलाके में हुआ है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस के पीसीआर वैन के चालक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और पीड़ित को कुचल दिया। इसके बाद पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

इस घटना में शामिल 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हुकमा राम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाएगा और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास पीसीआर वैन की टक्कर से मौत का मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीसीआर ड्राइव कर रहे पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पीसीआर वैन कांस्टेबल खिमेश चला रहा था। पुलिस वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली BMW हादसा: आरोपी गगनप्रीत को आज नहीं मिली जमानत, वकील ने कहा- 'ये सामान्य एक्सिडेंट है'

दिल्ली: सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 4 सफाई कर्मचारी, एक की मौत

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement